ETV Bharat / state

चायल में पिकअप से बरामद हुए देवदार के स्लीपर, चालक गिरफ्तार - forest mafia in himachal

चायल के क्षेत्र में रात के समय देवदार की लकड़ी की तस्करी के मामले में वन विभाग चायल की टीम ने एक पिकअप जीप को पकड़ा है. पिकअप से देवदार के 5 स्लीपर बरामद हुए हैं.

पिकअप से बरामद हुए देवदार के स्लीपर
पिकअप से बरामद हुए देवदार के स्लीपर
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:05 AM IST

सोलन: पर्यटन नगरी चायल के क्षेत्र में रात के समय देवदार की लकड़ी की तस्करी के मामले में वन विभाग चायल की टीम ने एक पिकअप जीप को पकड़ा है. इस दौरान जीप के चालक जितेंद्र कुमार निवासी थाना बड़ोल तुंदल को मौके पर पकड़ लिया गया.

वहीं, आरोपी के एक साथी रिखी राम निवासी बाजनी अंधेरे में मौके से भागने में कामयाब रहा. ये कार्रवाई वन खंड अधिकारी चायल गीतानंद की अगुवाई में अमल में लाई गई. वन विभाग चायल व वाइल्ड लाइफ की टीम ने चायल क्षेत्र के बीणू के जंगलों में रात्रि के समय नाका लगाया हुआ था.

इस दौरान रात करीब 3 बजे एक पिकअप जीप को चैकिंग के लिए रोका गया. चैकिंग के दौरान पिकअप में देवदार के स्लीपर पाए गए, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी जा रही है. वन विभाग ने इसकी सूचना चायल चौकी पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व पिकअप जीप व लकड़ी को कब्जे में ले लिया है. चायल चौकी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर फरार व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. वन खंड अधिकारी चायल गीतानंद ने बताया कि रात को नाके के दौरान एक पिकअप से देवदार के 5 स्लीपर बरामद किए गए हैं.

इस संबंध में चायल पुलिस को सूचित कर दिया गया है. चायल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोलन: पर्यटन नगरी चायल के क्षेत्र में रात के समय देवदार की लकड़ी की तस्करी के मामले में वन विभाग चायल की टीम ने एक पिकअप जीप को पकड़ा है. इस दौरान जीप के चालक जितेंद्र कुमार निवासी थाना बड़ोल तुंदल को मौके पर पकड़ लिया गया.

वहीं, आरोपी के एक साथी रिखी राम निवासी बाजनी अंधेरे में मौके से भागने में कामयाब रहा. ये कार्रवाई वन खंड अधिकारी चायल गीतानंद की अगुवाई में अमल में लाई गई. वन विभाग चायल व वाइल्ड लाइफ की टीम ने चायल क्षेत्र के बीणू के जंगलों में रात्रि के समय नाका लगाया हुआ था.

इस दौरान रात करीब 3 बजे एक पिकअप जीप को चैकिंग के लिए रोका गया. चैकिंग के दौरान पिकअप में देवदार के स्लीपर पाए गए, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी जा रही है. वन विभाग ने इसकी सूचना चायल चौकी पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व पिकअप जीप व लकड़ी को कब्जे में ले लिया है. चायल चौकी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर फरार व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. वन खंड अधिकारी चायल गीतानंद ने बताया कि रात को नाके के दौरान एक पिकअप से देवदार के 5 स्लीपर बरामद किए गए हैं.

इस संबंध में चायल पुलिस को सूचित कर दिया गया है. चायल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.