सोलन: नालागढ़ स्वारघाट सड़क मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. हर रोज लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवा रहे हैं. ताजा मामला नालागढ़ स्वारघाट सड़क पर जोगो चौकी के तहत पड़ने वाले गांव कुंडलू के पास पानी मोड़ पर हुआ है. यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ था जब एक प्याज से भरी पिकअप गाड़ी चंडीगढ़ से भुंतर के लिये जा रही थी. इस दौरान पिकअप अचानक पानी मोड़ पर अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी.
सड़क हादसे में चालक की मौत
हादसे के दौरान पिकअप में 2 लोग सवार थे, जिसमें से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नालागढ़ अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
एक की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रोहित कुमार निवासी नैना देवी बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 24 वर्ष है. वहीं, घायल युवक का नाम नीरज कुमार है जिसकी उम्र 21 वर्ष है, वह भी नैना देवी का ही रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है.
मामले में जांच में जुटी पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए नालागढ़ डीएसपी विवेक चहल ने बताया कि नालागढ़ स्वारघाट सड़क पर पानी मोड़ के पास एक पिकअप देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई है. फिलहाल मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में BJP वर्किंग ग्रुप की बैठक, CM जयराम और अनुराग ठाकुर भी मौजूद