सोलन: गांव गांव में सस्ता राशन पहुंचाने के लिए प्रदेश में खाद्य आपूर्ति विभाग निरंतर कार्य कर रहा है. जिला सोलन में भी लगातार खाद्य आपूर्ति विभाग गांव गांव तक सस्ता राशन पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है. लॉकडाउन में भी विभाग ने अपना कार्य जारी रखा है. डिपुओं पर लोगों को सरकार द्वारा सस्ता राशन मिले इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, राशन लेने आने वाले लोग भी डिपुओं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है.
खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन के नियंत्रक मिलाप शांडिल ने कहा कि जिला सोलन में लोगों तक सस्ता राशन मिले इसके लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है. विभाग द्वारा सभी डिपो धारकों को दिशा निर्देश दिये गए हैं कि डिपुओं पर आने वाले सभी लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाला सस्ता राशन मिले. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में भी विभाग द्वारा लगातार लोगों को सस्ता राशन मुहैया करवाया गया है.
मिलाप शांडिल ने कहा कि विभाग द्वारा डिपो धारकों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि डिपो पर आने वाले व्यक्तियों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि लोग जब भी राशन लेने आये तो उन्हें सेनिटाइजर इस्तेमाल करने के लिए कहें. वहीं, एक दिन में सिर्फ 50 लोगों को ही राशन बांटे, ताकि डिपुओं पर लोगों का हजूम भी न हो.
खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन के नियंत्रक मिलाप शांडिल ने लोगों से अपील की है कि जब भी वे राशन लेने आये तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि हम कोरोना से छिड़ी जंग को जीत सके.
ये भी पढ़ें : सोलन: लॉकडाउन में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर अबतक 135 मामले दर्ज