सोलन: सोलन शहर में विकास आगे बढ़े इसके लिए प्रशासन कार्य कर रहा है. लेकिन यही विकास कार्य आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. सोलन शहर के अंदर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ओल्ड डीसी आफिस (Old DC Office Solan) से लेकर सैनिक रेस्ट हाउस (Sainik Rest House Solan) तक नालियों को खोदने का कार्य शुरू किया (Construction work of Drains in Solan) गया था. लेकिन काम समय से न होने पर लोगों को परेशानी हो रही है. नालियों की खुदाई से जहां पैदल चलने में लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, हादसों के होने का डर भी बना हुआ है, क्योंकि नालियां खुदने से सड़क तंग हो गई है.
सोलन शहर के स्थानीय दुकानदार विपुल शर्मा और मेहुल ने बताया कि नालियों को खोदकर सही किया जा रहा है. ये शहर के लिए बेहतर कार्य है, लेकिन पिछले 20 दिनों से इन नालियों को खोदकर रखा गया है, लेकिन इनका काम सिर्फ 5 दिन ही हुआ है. ऐसे में रोड़ तंग हो चुका है. दुकानदारों का कहना है कि रोड तंग होने से पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हादसे होने का भी डर बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र नगर निगम का है और कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग करवा रहा है. लेकिन विभागों में आपसी तालमेल न होने की वजह से कार्य मे लेटलतीफी बरती जा रही है. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस कार्य पूरा किया जाए. वहीं, लोकनिर्माण विभाग सोलन उपमंडल (PWD Solan Sub Division) के एसडीओ प्रमोद आर्य ने बताया कि शहर के ओल्ड डीसी आफिस से सैनिक रेस्ट हाउस तक नई नालियां बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन सुबह शाम ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह कार्य में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कार्य को पुरा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UNA: घर में घुसकर 15 साल की छात्रा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस