सोलन: प्रदेश के प्रवेश द्वार से पहले टीटीआर बैरियर पर इन दिनों कोरोना के कारण बाहरी राज्यों और दूसरे जिलों से सूबे में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. बाहरी राज्य से आने वाले हर व्यक्ति की गहनता से मेडिकल जांच के साथ वाहन के नंबर का पूरा विवरण और और उसकी पूरी जानकारी को समाहित रखा जा रहा है.
बैरियर पर जांच का काम 24 घंटे चल रहा है. जांच करने वालों में विभागों के कर्मचारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. कर्मचारियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगी है. इनमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, हिमुडा, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. सबसे पहले बैरियर पर बाहरी राज्य से आने वाले हर वाहन को अग्निशमन के वाहन से सेनिटाइज किया जा रहा है.