मंडी: नकली किन्नर बनकर बाजार में घूम रहे तीन लोगों को बच्चा चोर गिरोह समझकर लोगों ने जमकर पीटाई कर दी. घटना मंडी जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक बाजार की है.
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला और दो पुरूष चैलचौक बाजार में किन्नर बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे. बताया जा रहा है कि यह तीनों पिछले तीन दिनों से चैलचौक बाजार में इसी तरह से घूम रहे थे. लोगों को इन पर शक हुआ तो इनसे पूछताछ करने लगे. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने घुमा फिरा कर बातें बताई जिससे लोगों को और शक हो गया और इनकी पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची गोहर थाना पुलिस ने तीनों लोगों को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस सहायता कक्ष में बंद कर दिया.
हंगामा इतना बढ़ गया कि कार्यकारी एसडीएम गोहर को खुद मौके पर आना पड़ा. एसडीएम ने तीनों को अपनी जीप में बैठाकर गोहर थाने पहुंचाया और पुलिस के सुपुर्द किया. उन्होंने बताया कि अभी बच्चा चोर गिरोह वाली कोई बात सामने नहीं आई है और पुलिस इस संदर्भ में मामले की जांच कर रही है.
तीनों नकली किन्नरों की पहचान श्याम निवासी रूप नगर पंजाब, जय लाल निवासी नूरपुर बेदी पंजाब और रीना देवी निवासी नूरपुरबेदी पंजाब के रूप में हुई है. जयलाल और रीना पति-पत्नी हैं.
जयलाल का कहना है कि यह नकली किन्नर नहीं बल्कि बहुरुपिए हैं और तरह-तरह के रूप धारण करके लोगों का मनोरंजन करते हैं और पैसे कमाते हैं. लेकिन इन्होंने गोहर थाने में अपना कोई पंजीकरण नहीं करवाया हुआ था. वहीं गोहर थाना के एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है और उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.