ETV Bharat / state

नकली किन्नर बनकर घूम रहे थे लोग, बच्चा चोर समझ लोगों ने पीट-पीट कर किया लहूलुहान - सुंदरनगर में किन्नर की पिटाई

एक महिला और दो पुरुष चैलचौक बाजार में किन्नर बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे. शक के आधार पर लोगों ने उनसे पूछताछ की और इनकी पिटाई शुरू कर दी. एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है और उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नकली किन्नर बनकर घूम रहे थे लोग, बच्चा चोर समझ लोगों ने पीट-पीट कर किया लहूलुहान
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:00 PM IST

मंडी: नकली किन्नर बनकर बाजार में घूम रहे तीन लोगों को बच्चा चोर गिरोह समझकर लोगों ने जमकर पीटाई कर दी. घटना मंडी जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक बाजार की है.

मिली जानकारी के अनुसार एक महिला और दो पुरूष चैलचौक बाजार में किन्नर बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे. बताया जा रहा है कि यह तीनों पिछले तीन दिनों से चैलचौक बाजार में इसी तरह से घूम रहे थे. लोगों को इन पर शक हुआ तो इनसे पूछताछ करने लगे. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने घुमा फिरा कर बातें बताई जिससे लोगों को और शक हो गया और इनकी पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची गोहर थाना पुलिस ने तीनों लोगों को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस सहायता कक्ष में बंद कर दिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ब्यास बेसिन के पुनरुत्थान को लेकर हमीरपुर में मंथन, हिमालय वन अनुसंधान केंद्र तैयार करेगा विस्तृत योजना

हंगामा इतना बढ़ गया कि कार्यकारी एसडीएम गोहर को खुद मौके पर आना पड़ा. एसडीएम ने तीनों को अपनी जीप में बैठाकर गोहर थाने पहुंचाया और पुलिस के सुपुर्द किया. उन्होंने बताया कि अभी बच्चा चोर गिरोह वाली कोई बात सामने नहीं आई है और पुलिस इस संदर्भ में मामले की जांच कर रही है.

तीनों नकली किन्नरों की पहचान श्याम निवासी रूप नगर पंजाब, जय लाल निवासी नूरपुर बेदी पंजाब और रीना देवी निवासी नूरपुरबेदी पंजाब के रूप में हुई है. जयलाल और रीना पति-पत्नी हैं.

जयलाल का कहना है कि यह नकली किन्नर नहीं बल्कि बहुरुपिए हैं और तरह-तरह के रूप धारण करके लोगों का मनोरंजन करते हैं और पैसे कमाते हैं. लेकिन इन्होंने गोहर थाने में अपना कोई पंजीकरण नहीं करवाया हुआ था. वहीं गोहर थाना के एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है और उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मंडी: नकली किन्नर बनकर बाजार में घूम रहे तीन लोगों को बच्चा चोर गिरोह समझकर लोगों ने जमकर पीटाई कर दी. घटना मंडी जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक बाजार की है.

मिली जानकारी के अनुसार एक महिला और दो पुरूष चैलचौक बाजार में किन्नर बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे. बताया जा रहा है कि यह तीनों पिछले तीन दिनों से चैलचौक बाजार में इसी तरह से घूम रहे थे. लोगों को इन पर शक हुआ तो इनसे पूछताछ करने लगे. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने घुमा फिरा कर बातें बताई जिससे लोगों को और शक हो गया और इनकी पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पहुंची गोहर थाना पुलिस ने तीनों लोगों को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस सहायता कक्ष में बंद कर दिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ब्यास बेसिन के पुनरुत्थान को लेकर हमीरपुर में मंथन, हिमालय वन अनुसंधान केंद्र तैयार करेगा विस्तृत योजना

हंगामा इतना बढ़ गया कि कार्यकारी एसडीएम गोहर को खुद मौके पर आना पड़ा. एसडीएम ने तीनों को अपनी जीप में बैठाकर गोहर थाने पहुंचाया और पुलिस के सुपुर्द किया. उन्होंने बताया कि अभी बच्चा चोर गिरोह वाली कोई बात सामने नहीं आई है और पुलिस इस संदर्भ में मामले की जांच कर रही है.

तीनों नकली किन्नरों की पहचान श्याम निवासी रूप नगर पंजाब, जय लाल निवासी नूरपुर बेदी पंजाब और रीना देवी निवासी नूरपुरबेदी पंजाब के रूप में हुई है. जयलाल और रीना पति-पत्नी हैं.

जयलाल का कहना है कि यह नकली किन्नर नहीं बल्कि बहुरुपिए हैं और तरह-तरह के रूप धारण करके लोगों का मनोरंजन करते हैं और पैसे कमाते हैं. लेकिन इन्होंने गोहर थाने में अपना कोई पंजीकरण नहीं करवाया हुआ था. वहीं गोहर थाना के एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है और उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Intro:लोकेशन - सुंदरनगर
स्लग -
नकली किन्नर बनकर घूम रहे लोगों को बच्चा चोर गिरोह समझकर पीटा
मंडी जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक बाजार में आज दोपहर को पेश आया वाक्या
लोगों ने जमकर की धुनाई, चैलचौक बाजार में खूब बरपा हंगामा
पुलिस सहायता कक्ष में रखकर बचाई नकली किन्नरों की जान
एसडीएम गोहर को खुद पहुंचना पड़ा मौके पर
एसडीएम ने अपनी जीप में बैठाकर नकली किन्नरों को पहुंचाया थाने में
नकली किन्नरों ने खुद को बताया बहरूपिया, पंजाब के हैं रहने वाले
एसडीएम गोहर ने बच्चा चोर गिरोह की बात को नकारा
कहा- पुलिस कर रही है मामले की जांच, उसके बाद स्पष्ट होगी स्थिति।Body:एंकर - नकली किन्नर बनकर बाजार में घूम रहे तीन लोगों को बच्चा चोर गिरोह समझकर भीड़ ने जमकर पीट डाला। यह घटना मंडी जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक बाजार में आज दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला और दो पुरूष चैलचौक बाजार में किन्नर बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे। बताया जा रहा है कि यह तीनों पिछले तीन दिनों से चैलचौक बाजार में इसी तरह से घूम रहे थे। लोगों को इनपर शक हुआ तो इनसे पूछताछ करने लगे। पूछताछ में इन्होंने घुमा फिरा कर बातें बताई जिससे लोगों को और शक हो गया और इनकी पीटाई शुरू कर दी। पीटाई की शुरूआत होने की देर थी उसके बाद तो भीड़ ही इनपर टूट पड़ी। मौके पर पहुंची गोहर थाना पुलिस ने तीनों लोगों को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस सहायता कक्ष में बंद कर दिया। फिर इस कक्ष को भी लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया। हंगामा इतना बढ़ गया कि कार्यकारी एसडीएम गोहर को खुद मौके पर आना पड़ा। एसडीएम ने तीनों को अपनी जीप में बैठाकर गोहर थाने पहुंचाया और पुलिस के सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि अभी बच्चा चोर गिरोह वाली कोई बात सामने नहीं आई है और पुलिस इस संदर्भ में मामले की जांच कर रही है।

बाइट - अमित कुमार, कार्यकारी एसडीएम गोहर

वीओ - तीनों नकली किन्नरों की पहचान श्याम पुत्र चमन लाल निवासी रूप नगर पंजाब, जय लाल पुत्र दलीप कुमार निवासी नूरपुर बेदी पंजाब और रीना देवी पत्नी जयलाल निवासी नूरपुरबेदी पंजाब के रूप में की है। जयलाल और रीना आपस मे पति पत्नी है। जयलाल का कहना है कि यह नकली किन्नर नहीं बल्कि बहरूपिए हैं और तरह-तरह के रूप धारण करके लोगों का मनोरंजन करते हैं तथा पैसे कमाते हैं। लेकिन इन्होंने गोहर थाने में अपना कोई पंजीकरण नहीं करवाया हुआ था।

बाइट - जयलालConclusion:वीओ - वहीं गोहर थाना के एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है और उसके बाद आगामी कार्रवाही अम्ल में लाई जाएगी।

बाइट - नारायण सिंह, एएसआई, गोहर थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.