ETV Bharat / state

कुल्हाड़ी वाला खड्ड में खनन माफिया से ग्रामीण परेशान, सीएम हेल्पलाइन पर भी नहीं हुआ समाधान - himachal latest news

बरोटीवाला के साथ लगते गांव  कुल्हाड़ीवाला व टिपरा खड्ड में खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं. खनन सामग्री हिमाचल से हरियाणा पहुंचाई जा रही है. लोगों का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी भी जांच सही नहीं होती है तो इसका कोई औचित्य नहीं है.

खनन
खनन
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 2:36 PM IST

सोलन: बरोटीवाला के साथ लगते गांव कुल्हाड़ीवाला व टिपरा खड्ड में खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं. बरोटीवाला से कुछ मीटर दूरी पर हरियाणा सीमा होने से रात में खनन सामग्री हिमाचल से हरियाणा पहुंचाई जा रही है. विभाग के अधिकारी को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि यह कह कर पल्ला झाड़ दिया कि मौके पर सबकुछ ठीक है.

खनन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर लोगों ने मौके पर जाकर खड्ड के हालत दिखाई. लोगों का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन पर दो बार शिकायत की गई है और दोनों बार शिकायत बंद कर दी गई. अधिकारियों का बार-बार शिकायतकर्ताओं से कहना है कि मौके पर कुछ नहीं हुआ है, लेकिन मौके पर हालात देखने आज तक कोई नहीं आया.

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्हाड़ीवाला निवासी रामनाथ ने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दो बार शिकायत की गई है, लेकिन खनन इंस्पेक्टर यह कहकर पलड़ा झाड़ लेते है कि मौके पर कोई खनन नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी जांच सही नहीं होती है.

शनिवार को रामनाथ ग्रामीणों के साथ मिलकर मौके पर पंहुचे और खड्ड में हुए खनन को कैमरे के जरिए दिखाया. ग्रामीणों ने बताया कि पहले निचली हिस्से में खनन होता था, लेकिन अब खड्ड के दूसरी ओर चोरी-छिपे खनन किया जा रहा है. यह खनन सामग्री रात के अंधेरे में हिमाचल सीमा के साथ लगते हरियाणा में पहुंचाया जा रहा है. सरकार व विभाग को लाखों को चूना लगाया जा रहा है.

खनन निरीक्षक हेमराज ने कहा कि वह शिकायतकर्ता के साथ मौके पर गए तो लोगों ने कहीं पर भी खनन न होने की बात कही. लोगों का कहना है कि उन्हें पुलिस प्रशासन से शिकायत है.

सोलन: बरोटीवाला के साथ लगते गांव कुल्हाड़ीवाला व टिपरा खड्ड में खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं. बरोटीवाला से कुछ मीटर दूरी पर हरियाणा सीमा होने से रात में खनन सामग्री हिमाचल से हरियाणा पहुंचाई जा रही है. विभाग के अधिकारी को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि यह कह कर पल्ला झाड़ दिया कि मौके पर सबकुछ ठीक है.

खनन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर लोगों ने मौके पर जाकर खड्ड के हालत दिखाई. लोगों का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन पर दो बार शिकायत की गई है और दोनों बार शिकायत बंद कर दी गई. अधिकारियों का बार-बार शिकायतकर्ताओं से कहना है कि मौके पर कुछ नहीं हुआ है, लेकिन मौके पर हालात देखने आज तक कोई नहीं आया.

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्हाड़ीवाला निवासी रामनाथ ने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दो बार शिकायत की गई है, लेकिन खनन इंस्पेक्टर यह कहकर पलड़ा झाड़ लेते है कि मौके पर कोई खनन नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी जांच सही नहीं होती है.

शनिवार को रामनाथ ग्रामीणों के साथ मिलकर मौके पर पंहुचे और खड्ड में हुए खनन को कैमरे के जरिए दिखाया. ग्रामीणों ने बताया कि पहले निचली हिस्से में खनन होता था, लेकिन अब खड्ड के दूसरी ओर चोरी-छिपे खनन किया जा रहा है. यह खनन सामग्री रात के अंधेरे में हिमाचल सीमा के साथ लगते हरियाणा में पहुंचाया जा रहा है. सरकार व विभाग को लाखों को चूना लगाया जा रहा है.

खनन निरीक्षक हेमराज ने कहा कि वह शिकायतकर्ता के साथ मौके पर गए तो लोगों ने कहीं पर भी खनन न होने की बात कही. लोगों का कहना है कि उन्हें पुलिस प्रशासन से शिकायत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.