ETV Bharat / state

कुलदीप राठौर ने बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी को दी चुनौती, कहा: मुझसे खुले मंच पर कर लें डिबेट - Kuldeep Rathore Sanjay tandon

प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पार्टी को नेताहीन और दृष्टिहीन पार्टी करार दिया था. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय टंडन उनसे खुले मंच पर आकर वाद विवाद करें. उस समय सभी को पता लग जायेगा की किसकी नियत खराब है.

कुलदीप राठौर
कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:08 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सात अप्रैल को चार नगर निगमों के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे के इन चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस पूरी तैयारी कर चुके हैं. वहीं, चुनावी दौर शुरू होते ही आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. बीते कल प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पार्टी को नेताहीन और दृष्टिहीन पार्टी करार दिया था.

खुले मंच पर बहस की चुनौती

संजय टंडन के इस बयान को लेकर अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय टंडन उनसे खुले मंच पर आकर वाद विवाद करें. उस समय सभी को पता लग जाएगा की किसकी नियत खराब है. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिंदुस्तान को बनाने और संवारने का काम कांग्रेस ने किया है, लेकिन पिछले छह सालों में जब से मोदी सरकार आई है. तब से महंगाई बेरोजगारी बेलगाम हो चुकी है.

वीडियो.

विकास की तरफ नहीं दौड़ रहा डबल इंजन

कुलदीप राठौर ने कहा कि आज केंद्र सरकार सरकारी सम्पतियों को कौड़ियों के भाव बेच रही है. भाजपा खुद को डबल इंजन की सरकार कहती है, लेकिन डबल इंजन की सरकार में से कोई भी इंजन विकास की तरफ नहीं दौड़ पाया है. उन्होंने कहा कि आज अगर प्रदेश और देश के हालात की ओर नजर डाली जाए तो उससे साफ साबित हो जाएगा कि किसकी नियत साफ है किसकी नहीं. राठौर ने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आई है. तब तब देश और प्रदेश में विकास हुआ है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सात अप्रैल को चार नगर निगमों के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे के इन चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस पूरी तैयारी कर चुके हैं. वहीं, चुनावी दौर शुरू होते ही आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. बीते कल प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पार्टी को नेताहीन और दृष्टिहीन पार्टी करार दिया था.

खुले मंच पर बहस की चुनौती

संजय टंडन के इस बयान को लेकर अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय टंडन उनसे खुले मंच पर आकर वाद विवाद करें. उस समय सभी को पता लग जाएगा की किसकी नियत खराब है. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिंदुस्तान को बनाने और संवारने का काम कांग्रेस ने किया है, लेकिन पिछले छह सालों में जब से मोदी सरकार आई है. तब से महंगाई बेरोजगारी बेलगाम हो चुकी है.

वीडियो.

विकास की तरफ नहीं दौड़ रहा डबल इंजन

कुलदीप राठौर ने कहा कि आज केंद्र सरकार सरकारी सम्पतियों को कौड़ियों के भाव बेच रही है. भाजपा खुद को डबल इंजन की सरकार कहती है, लेकिन डबल इंजन की सरकार में से कोई भी इंजन विकास की तरफ नहीं दौड़ पाया है. उन्होंने कहा कि आज अगर प्रदेश और देश के हालात की ओर नजर डाली जाए तो उससे साफ साबित हो जाएगा कि किसकी नियत साफ है किसकी नहीं. राठौर ने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आई है. तब तब देश और प्रदेश में विकास हुआ है.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.