ETV Bharat / state

दुरो पारो आई इक बीमारी, बचने री करो तैयारी...पहाड़ी लोकगायक ने संगीत से लोगों को किया जागरूक - पहाड़ी लोकगायक

मशहूर पहाड़ी लोकगायक केएल सहगल ने बताया कि विश्वभर में कोरोना के प्रति खौफ को देखते हुए लोगों को इससे बचाव की जानकारी होना बेहद जरूरी है. इसलिए लोगों को संगीत के माध्यम से कोरोना से लड़ने की सीख दी जा रही है.

Pahari folk singer KL Sehgal
पहाड़ी लोकगायक
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 3:19 PM IST

सोलन: प्रदेश के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए मशहूर पहाड़ी लोकगायक केएल सहगल एक गाने के जरिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं. यूट्यूब पर यह वीडियो बहुत तेजी से लोगों द्वारा देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

केएल सहगल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पहाड़ी लोकगीत की तरह ही कोरोना वायरस की त्रासदी को गीत के माध्यम से दर्शाया है. गीत के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि घर में ही रहें और सुरक्षित रहें. सहगल द्वारा कोरोना वायरस के पर गाये गए पहाड़ी गीत के बोल कुछ इस तरह है.

वीडियो.

दूरों पारो आई इक बिमारी, दुःखी होई दुनिया सारी

बचने री करो तैयारी, रोके देनी ये महामारी

ओ मेरे भाई, जितने री आई,ऐसा संकल्प करो ना ऐसा संकल्प करो ना....आया कोरोना-कोरोना.......

बुरी पड़ी वक्तों री मार,बातें सुनो दो चार

खाँसीयो साथी बुखार, कोरोना रा उपचार

सांस लागा रुकदा, शरीर लागा टुटदा

अपना इलाज करोना....आया कोरोना-कोरोना कोरोना,आया कोरोना-कोरोना

केएल सहगल ने इस गीत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह जो महामारी है इससे बचने के लिए हमें इसके प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों में रहे, बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि अगर हमें किसी का अभिवादन भी करना है तो वह नमस्ते करके ही करें ताकि हम इस वायरस से फैलने वाले संक्रमण से बचे रहें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव

सोलन: प्रदेश के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए मशहूर पहाड़ी लोकगायक केएल सहगल एक गाने के जरिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं. यूट्यूब पर यह वीडियो बहुत तेजी से लोगों द्वारा देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

केएल सहगल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पहाड़ी लोकगीत की तरह ही कोरोना वायरस की त्रासदी को गीत के माध्यम से दर्शाया है. गीत के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि घर में ही रहें और सुरक्षित रहें. सहगल द्वारा कोरोना वायरस के पर गाये गए पहाड़ी गीत के बोल कुछ इस तरह है.

वीडियो.

दूरों पारो आई इक बिमारी, दुःखी होई दुनिया सारी

बचने री करो तैयारी, रोके देनी ये महामारी

ओ मेरे भाई, जितने री आई,ऐसा संकल्प करो ना ऐसा संकल्प करो ना....आया कोरोना-कोरोना.......

बुरी पड़ी वक्तों री मार,बातें सुनो दो चार

खाँसीयो साथी बुखार, कोरोना रा उपचार

सांस लागा रुकदा, शरीर लागा टुटदा

अपना इलाज करोना....आया कोरोना-कोरोना कोरोना,आया कोरोना-कोरोना

केएल सहगल ने इस गीत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह जो महामारी है इससे बचने के लिए हमें इसके प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों में रहे, बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि अगर हमें किसी का अभिवादन भी करना है तो वह नमस्ते करके ही करें ताकि हम इस वायरस से फैलने वाले संक्रमण से बचे रहें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.