सोलन: जिला में एक और कोरोना संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. युवक हाल ही में चंडीगढ़ से सोलन आया था, जिसको शनिवार शाम को तबीयत खराब होने पर सोलन अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है.
अब सोलन के आइसोलेशन वार्ड में कुल तीन लोग हो गए हैं. इन सभी के सैंपल लेकर सीआरआई कसौली जांच के लिए भेज दिए गए हैं, रिपोर्ट रविवार को आएगी. जानकारी के अनुसार अस्पताल में वीरवार को भी दो लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था. दोनों चंडीगढ़ और दिल्ली से सोलन आए थे. शनिवार की शाम भर्ती किया गया युवक भी चंडीगढ़ से आया है. इन लोगों को खांसी, बुखार की शिकायत हुई थी.
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के नोडल अधिकारी कमल अटवाल ने बताया कि शनिवार को एक और कोरोना संदिग्ध को भर्ती किया है. पहले से भर्ती दो लोगों समेत युवक के सैंपल लेकर जांच के लिए कसौली भेज दिए हैं. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना को लेकर खुलासा हो सकेगा.