सोलन/बद्दी: जिला इकाई नंबरदार कल्याण संघ की ओर से बद्दी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नंबरदारों के मानदेय में पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी करने पर सरकार का आभार जताया. इस मौके पर संघ ने स्थानीय विधायक परमजीत सिंह पम्मी व नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर को सम्मानित किया. जिला इकाई ने अपना मांग पत्र स्थानीय विधायक के माध्यम से सरकार को भेजा. समारोह में पंचायत चुनाव में जीतकर आए नंबरदारों को भी सम्मान दिया गया.
मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी
बद्दी में जिला अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हाल ही में सरकार की ओर से नंबरदारों की मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके लिए नंबरदारों ने सम्मान समारोह रखा था. इस मौके पर महिला नंबरदार बबिता व सुरेंद्रा को पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने पर सम्मानित किया गया.
नंबरदारों ने उठाई ये मांग
नंबरदारों ने प्रस्ताव पारित करके दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी के माध्यम से सरकार को भेजा. जिसमें हरियाणा की तर्ज पर नंबरादरों को तीन हजार रुपये मानदेय, मोबाइल सुविधा, आयुषमान व हिमकेयर योजना का लाभ, पंचायत प्रतिनिधियों की तर्ज पर विश्राम गृह में सुविधा देने, तहसील में नंबरदार कक्ष बनाने की मांग रखी गई.
विधायक ने दिया आश्वासन
दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने नंबरादरों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा. अगर नंबरदारों का कोई प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलना चाहता है तो उसके भी वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से समय लेंगे. उन्होंने नंबरादारों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी.
पढ़ें: कर्ज में डूबे हिमाचल को 15वें वित्तायोग की सलाह, पर्यटन से बदल सकती है देवभूमि की तकदीर