सोलन: कोरोना वायरस का असर जहां आर्थिकी पर पड़ा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते सड़क दुर्घटनाएं और नशाखोरी के मामलों में भी कमी आई है. जिला सोलन में पिछले साल के मुकाबले क्राइम के मामलों में कमी आई है. वहीं, एफआईआर भी पिछले साल के मुकाबले कम दर्ज की गई है.
लॉक डाउन शुरू होने से सड़क हादसों में कमी आई है. जिला सोलन में लॉक डाउन शुरू होने से अब तक सड़क हादसे का एक ही मामला सामने आया है. वहीं, कोविड-19 के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले मामलों में कुल 172 केस अभी तक दर्ज किए गए हैं.
वहीं, कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सोलन पुलिस लगातार नकेल कस रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सोलन के लोगों का कर्फ्यू के दौरान उन्हें सहयोग मिल रहा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है.
ये भी पढ़ें: सोलन के 386 छात्रों की घर वापसी, स्वास्थ्य जांच के बाद भेजे घर, होम क्वारंटाइन अनिवार्य