ETV Bharat / state

नए सिरे से ड्राइंग तैयार कर चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर चक्की मोड़ और अन्य जगहों पर होगा निर्माण, बेस्ट अलाइनमेंट पर दिया जाएगा जोर: अब्दुल बासित - Solan Local News

चंडीगढ़-शिमला NH-5 पर सोलन के चक्की मोड़ में हुए रोड डैमेज पर एनएचआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित ने कहा कि नई ड्राइंग तैयार की जाएगी और नए तरीके से यहां पर फोरलेन का निर्माण किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर... (Kalka shimla nh 5).

kalka shimla national highway
नए सिरे से ड्राइंग तैयार कर चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर चक्की मोड़ और अन्य जगहों पर होगा निर्माण
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 4:55 PM IST

एनएचआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश से अब तक 8000 करोड़ का नुकसान प्रदेश को हुआ है. प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश की स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रही है. बुधवार सुबह से चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच चक्की मोड़ के पास करीब 70 मीटर टूटा पड़ा है. जिसे सुधारने का प्रयास एनएच प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. एनएच पांच बंद है इसको लेकर वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को दी गई है, लेकिन संपर्क मार्गों पर भी लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण ट्रैफिक जाम जैसे समस्या बनी हुई है और पुलिस प्रशासन द्वारा की आशंका जताई जा रही है कि शनिवार शाम तक शायद लाइट व्हीकल के लिए एनएच खुल जाए, लेकिन जिस तरह से एनएच पांच पर स्थिति बनी हुई है. उससे निपटने के लिए प्रशासन भी नाकाम दिख रहा है, क्योंकि आगे अगर एनएच प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से रोड खुल रही है तो पीछे से भूस्खलन हो रहा है और रोड बंद हो रहा है.

'चंडीगढ़-शिमला रोड कनेक्टिविटी को जल्द सुचारू करना पहला काम, रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर': शनिवार को एनएचआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित ने भी चक्की मोड़ के पास हुए भूस्खलन और रोड डैमेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसको लेकर नई ड्राइंग तैयार की जाएगी और नए तरीके से यहां पर फोरलेन का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम रोड को खोलना है, ताकि कनेक्टिविटी सुचारू रूप से चंडीगढ़ शिमला के बीच हो सके. अब्दुल बासित ने कहा कि सोमवार शाम तक का रोड खोलने टारगेट है कि यहां पर छोटे वाहनों के लिए रोड को खोल दिया जाए.

kalka shimla national highway
चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच चक्की मोड़ के पास करीब 70 मीटर टूटा पड़ा है.

'मलबा हटा तो रहे, लेकिन बार बार हो रहा भूस्खलन': एनएचआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित ने कहा कि उनके अधिकारी यहां पर लगातार काम कर रहे हैं समाधान यही है कि यहां पर मलबा हटाकर काम किया जाए लेकिन कई बार पत्थरों की जगह मिट्टी के बड़े-बड़े पहाड़ एकदम से नीचे आ रहे हैं जिस कारण कार्य करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ बारिश के लगातार होने से भी काम प्रभावित हो रहा है उन्होंने कहा कि जहां पर मलबे से रोड बंद होने की स्थिति चक्की मोड़ के पास बनी हुई है उसके ऊपर रेलवे लाइन है ऐसे में इसको लेकर रेलवे डिपार्टमेंट के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें भी स्थिति के बारे में अवगत करवाया जाएग

'परवाणू से सोलन तक रोड एलाइनमेंट पर दिया जाएगा जोर': अब्दुल बासित ने कहा कि मेटियरल क्वालिटी को लेकर जहां पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं उसको लेकर जांच भी की जाएगी लेकिन नुकसान लैंड स्लाइड होने की वजह से ज्यादा हुआ है . अब्दुल बासित ने कहा कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल दौरे पर थे ऐसे में सोलन से परवाणु तक बने रोड के एलाइनमेंट को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं ऐसे में यहां पर बेस्ट एलाइनमेंट हो और टनल बनाने पर यहां पर जोर दिया जाएगा.

kalka shimla national highway
चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच का कार्य प्रगति पर.

'एक्सपर्ट कमेटी करेगी हिमाचल के दौरा, रोड के डैमेज को लेकर रिपोर्ट करेगी तैयार': अब्दुल बासित ने कहा कि फिलहाल रीस्टोरेशन वर्क युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जहां-जहां बारिश से रोड को नुकसान पहुंचा है इसको लेकर एक एक्सपर्ट कमेटी भी बनाई गई है जो आगामी एक-दो दिनों में विजिट करके डैमेज रिपोर्ट तैयार करेगी और उसके बाद नए सिरे से जहां जहां भी रोड टूटा है उसको तैयार किया जाएगा.

'एनएच के निर्माण में जो कमी उसे जाएगा सुधारा': अब्दुल बासित ने कहा कि हिमाचल में जहां जहां एनएच के निर्माण में कमी है उसे इंप्रूव किया जाएगा. वहीं, सनवारा टोल प्लाजा को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि टोल प्लाजा को बंद करने की बात आएगी तो एक-दो दिनों में उसको लेकर भी कार्य किया जाएगा उनका कहना है कि सबसे पहला काम रोड रीस्टोरेशनका है, ताकि कनेक्टिविटी शिमला से चंडीगढ़ हो सके.

ये भी पढे़ं- Kiratpur Nerchowk Fourlane: 11 सालों का इंतजार खत्म, किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गाड़ियों ने भरी रफ्तार, इस हाईटेक NH की जानिए खूबियां

एनएचआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश से अब तक 8000 करोड़ का नुकसान प्रदेश को हुआ है. प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश की स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रही है. बुधवार सुबह से चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच चक्की मोड़ के पास करीब 70 मीटर टूटा पड़ा है. जिसे सुधारने का प्रयास एनएच प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. एनएच पांच बंद है इसको लेकर वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को दी गई है, लेकिन संपर्क मार्गों पर भी लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण ट्रैफिक जाम जैसे समस्या बनी हुई है और पुलिस प्रशासन द्वारा की आशंका जताई जा रही है कि शनिवार शाम तक शायद लाइट व्हीकल के लिए एनएच खुल जाए, लेकिन जिस तरह से एनएच पांच पर स्थिति बनी हुई है. उससे निपटने के लिए प्रशासन भी नाकाम दिख रहा है, क्योंकि आगे अगर एनएच प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से रोड खुल रही है तो पीछे से भूस्खलन हो रहा है और रोड बंद हो रहा है.

'चंडीगढ़-शिमला रोड कनेक्टिविटी को जल्द सुचारू करना पहला काम, रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर': शनिवार को एनएचआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित ने भी चक्की मोड़ के पास हुए भूस्खलन और रोड डैमेज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसको लेकर नई ड्राइंग तैयार की जाएगी और नए तरीके से यहां पर फोरलेन का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम रोड को खोलना है, ताकि कनेक्टिविटी सुचारू रूप से चंडीगढ़ शिमला के बीच हो सके. अब्दुल बासित ने कहा कि सोमवार शाम तक का रोड खोलने टारगेट है कि यहां पर छोटे वाहनों के लिए रोड को खोल दिया जाए.

kalka shimla national highway
चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच चक्की मोड़ के पास करीब 70 मीटर टूटा पड़ा है.

'मलबा हटा तो रहे, लेकिन बार बार हो रहा भूस्खलन': एनएचआई के रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित ने कहा कि उनके अधिकारी यहां पर लगातार काम कर रहे हैं समाधान यही है कि यहां पर मलबा हटाकर काम किया जाए लेकिन कई बार पत्थरों की जगह मिट्टी के बड़े-बड़े पहाड़ एकदम से नीचे आ रहे हैं जिस कारण कार्य करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ बारिश के लगातार होने से भी काम प्रभावित हो रहा है उन्होंने कहा कि जहां पर मलबे से रोड बंद होने की स्थिति चक्की मोड़ के पास बनी हुई है उसके ऊपर रेलवे लाइन है ऐसे में इसको लेकर रेलवे डिपार्टमेंट के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें भी स्थिति के बारे में अवगत करवाया जाएग

'परवाणू से सोलन तक रोड एलाइनमेंट पर दिया जाएगा जोर': अब्दुल बासित ने कहा कि मेटियरल क्वालिटी को लेकर जहां पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं उसको लेकर जांच भी की जाएगी लेकिन नुकसान लैंड स्लाइड होने की वजह से ज्यादा हुआ है . अब्दुल बासित ने कहा कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल दौरे पर थे ऐसे में सोलन से परवाणु तक बने रोड के एलाइनमेंट को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं ऐसे में यहां पर बेस्ट एलाइनमेंट हो और टनल बनाने पर यहां पर जोर दिया जाएगा.

kalka shimla national highway
चंडीगढ़ शिमला एनएच पांच का कार्य प्रगति पर.

'एक्सपर्ट कमेटी करेगी हिमाचल के दौरा, रोड के डैमेज को लेकर रिपोर्ट करेगी तैयार': अब्दुल बासित ने कहा कि फिलहाल रीस्टोरेशन वर्क युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जहां-जहां बारिश से रोड को नुकसान पहुंचा है इसको लेकर एक एक्सपर्ट कमेटी भी बनाई गई है जो आगामी एक-दो दिनों में विजिट करके डैमेज रिपोर्ट तैयार करेगी और उसके बाद नए सिरे से जहां जहां भी रोड टूटा है उसको तैयार किया जाएगा.

'एनएच के निर्माण में जो कमी उसे जाएगा सुधारा': अब्दुल बासित ने कहा कि हिमाचल में जहां जहां एनएच के निर्माण में कमी है उसे इंप्रूव किया जाएगा. वहीं, सनवारा टोल प्लाजा को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि टोल प्लाजा को बंद करने की बात आएगी तो एक-दो दिनों में उसको लेकर भी कार्य किया जाएगा उनका कहना है कि सबसे पहला काम रोड रीस्टोरेशनका है, ताकि कनेक्टिविटी शिमला से चंडीगढ़ हो सके.

ये भी पढे़ं- Kiratpur Nerchowk Fourlane: 11 सालों का इंतजार खत्म, किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गाड़ियों ने भरी रफ्तार, इस हाईटेक NH की जानिए खूबियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.