ETV Bharat / state

बद्दी में राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने की शिरकत - Olympics qualifying round

मंत्री अनुराग ठाकुर ने बद्दी में दिवसीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इस राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

boxing competition in baddi
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 12:56 PM IST

सोलन: बद्दी में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सात दिवसीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इस राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों की 38 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर भी शामिल हैं.

इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिट इंडिया का लक्ष्य भारत जैसे युवा देश को मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ बनाना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को आम लोगों को प्रेरित करना होगा.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नियमित तौर पर अभ्यास से अपना प्रदर्शन बेहतर करने की कोशिश करते हैं. उन्हें अपने आस-पास के लोगों को व्यायाम और खेलों के महत्व को समझाना होगा, तभी देश फिट इंडिया के लक्ष्य को हासिल कर पाएगा.

वीडियो

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में हमारे देश में कुपोषण, मोटापा और मधुमेह की बीमारी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. इन सभी से निपटने के लिए व्यायाम के मूलमंत्र को अपनाना होगा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नए भारत के निर्माण में अपना पूरा योगदान दें और किसी भी तरह के नशे से दूर रहकर राष्ट्रहित में अपनी ऊर्जा लगाएं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बॉक्सिंग एक तेज गति का खेल है. इसे खेलने वाले हमेशा मानसिक और शारीरिक तौर पर सक्रिय रहते हैं. बता दें कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता से मुक्केबाजों का चयन जापान के टोक्यो में साल 2020 में आयोजित होने वाले ओलंपिक्स के क्वालीफाईंग राउंड के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आशीष सिक्टा के नामांकन वापस लेने से पार्टी को मिलेगी मजबूती- अनुराग ठाकुर

सोलन: बद्दी में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सात दिवसीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इस राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों की 38 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर भी शामिल हैं.

इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिट इंडिया का लक्ष्य भारत जैसे युवा देश को मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ बनाना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को आम लोगों को प्रेरित करना होगा.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नियमित तौर पर अभ्यास से अपना प्रदर्शन बेहतर करने की कोशिश करते हैं. उन्हें अपने आस-पास के लोगों को व्यायाम और खेलों के महत्व को समझाना होगा, तभी देश फिट इंडिया के लक्ष्य को हासिल कर पाएगा.

वीडियो

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में हमारे देश में कुपोषण, मोटापा और मधुमेह की बीमारी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. इन सभी से निपटने के लिए व्यायाम के मूलमंत्र को अपनाना होगा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नए भारत के निर्माण में अपना पूरा योगदान दें और किसी भी तरह के नशे से दूर रहकर राष्ट्रहित में अपनी ऊर्जा लगाएं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बॉक्सिंग एक तेज गति का खेल है. इसे खेलने वाले हमेशा मानसिक और शारीरिक तौर पर सक्रिय रहते हैं. बता दें कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता से मुक्केबाजों का चयन जापान के टोक्यो में साल 2020 में आयोजित होने वाले ओलंपिक्स के क्वालीफाईंग राउंड के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आशीष सिक्टा के नामांकन वापस लेने से पार्टी को मिलेगी मजबूती- अनुराग ठाकुर

Intro:

बद्दी में राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किया


Body:केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खिलाडि़यों को आम जन को प्रेरित करना होगा। अनुराग सिंह ठाकुर आज सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी में हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित चौथी इलीट राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यों को संबोधित कर रहे थे।
सात दिवसीय इस पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की 38 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर भी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता से मुक्केबाजों का चयन जापान के टोक्यो में वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले ओलंपिक्स के क्वालीफाईंग राउंड के लिए किया जाएगा।
अनुराग सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यों को नवरात्रि एवं विजय दशमी की बधाई दी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि फिट इंडिया का लक्ष्य भारत जैसे युवा देश को वास्तविक अर्थों में मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है। इस दिशा में हमारे खिलाड़ी सही मायनों में फिट इंडिया के दूत बनकर उभर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नियमित तौर पर अभ्यास से अपना प्रदर्शन उत्कृष्ट करने की दिशा में प्रयासरत रहते हैं। उन्हें अपने आस-पास के परिवेश में लोगों को व्यायाम एवं खेल के महत्व को समझाना होगा। तभी देश फिट इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगा।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में हमारे देश में कुपोषण, मोटापा और मधुमेह की बीमारी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। इन सभी से निपटने के लिए व्यायाम के मूलमंत्र को अपनाना होगा। उन्होंने आशा जताई कि बद्दी में आयोजित हो रही यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता जहां देश को अनेक उदीयमान बॉक्सर देगी वहीं लोगों में फिट इंडिया की अवधारणा को भी मज़बूत करेगी। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं का आह्वान किया कि वे नए भारत के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दंे और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर राष्ट्रहित में अपनी ऊर्जा लगाएं।
उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग एक तेज गति का खेल है और इसे खेलने वाले सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से सक्रिय रहते हैं। उन्होंने सभी बॉक्सरों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने आशा जताई कि देश के विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ी बद्दी से हिमाचल के अतिथि सत्कार की अच्छी स्मृतियां लेकर वापिस लौटेंगे।
Conclusion:BYTE :ANURAG THAKUR ( केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री)
BYTE : RAJESH BHANDARI ( हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन प्रधान )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.