बद्दी/सोलन: बद्दी की ग्राम पंचायत सूरजपुर में 400 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर लोगों में प्रशासन व सरकार के प्रति खासा रोष है. पंचायत के लोग पहले तो इस समस्या को लेकर डीसी सोलन से मिले व बाद में एसडीएम नालागढ़ से भी मिले, लेकिन कोई स्थाई हल न होने से लोगों में प्रशासन व सरकार के प्रति रोष व्याप्त है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी हैरानी की बात है कि पंचायत की वोटर लिस्ट से 400 के करीब लोगों के वोट गायब हैं व प्रशासन इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत के लेाग पहले तो डीसी सोलन से मिले व वीरवार को एसडीएम नालागढ़ से भी गुहार लगाई गई.
'अपने स्तर पर आंदोलन करेंगे'
लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन हमारे वोट का अधिकार छीन रहा है तो इसका मतलब है कि हम लोग देश के नागरिक ही नहीं हैं व हमारे आधार कार्ड व अन्य सुविधाएं भी रद्द कर दी जाएं. लोगों ने कहा कि यह प्रजातंत्र का हनन है व प्रशासन ने अगर काटी हुई वोटें न ठीक की तो पंचायत के लोग अपने स्तर पर आंदोलन करेंगे.