सोलन: नगर निगम सोलन द्वारा शुक्रवार को जनरल हाउस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निगम की मेयर पूनम ग्रोवर ने की. सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद भी पहली बार आज जनरल हाउस में पहुंचे थे. इस दौरान निगम ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की. भाजपा और कांग्रेस पार्षदों ने निगम में देरी से हो रहे विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाए. वहीं, आपदा के समय निगम कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी इस दौरान पार्षदों द्वारा की गई.
इस दौरान नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा कि निगम का आज जनरल हाउस था. जिसमें सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया है कि जिस तरह से प्रदेश में आपदा का दौर चल रहा है. उसको ध्यान में रखते हुए शहर में इलीगल कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाई जाएगी. इसके लिए सख्त कानून बनाए जाएंगे और उसे लागू भी किया जाएगा. इस दौरान निगम ने बिल्डिंग के बेस को मजबूत करने के लिए भी योजना बनाने की बात कही है.
इसी के साथ पिछले काफी लंबे समय से यात्री निवास को लेकर विवाद पर भी आज चर्चा की गई है जिसमें निगम द्वारा यात्री निवास में 6 दुकानों का निर्माण किया गया था लेकिन बिना निगम की परमिशन लिए उन दुकानों को तोड़कर वहां पर हॉल का निर्माण किया गया था. ऐसे में इसको लेकर भी आज चर्चा की गई है और इसमें आगामी रिपोर्ट मांगी गई है.
वहीं, सोलन शहर में कूड़ा सेग्रीगेशन को लेकर निगम द्वारा एक मुहिम शुरू की जानी है जिसको लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा लोगों को उसके प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि शहर में कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में ही डाला जाए और निगम के कर्मचारियों को ही कूड़ा दिया जाए ताकि सोलन शहर साफ स्वच्छ रह सके.
हाउस के दौरान इसको लेकर भी चर्चा की गई है किस तरह से आपदा के समय काम किया जाना है और सोलन शहर में विकास कार्यों को तेजी दी जानी है वहीं शहर के अलग-अलग वार्डों में पार्कों को लेकर किस तरह से काम किया जाएगा इसको लेकर भी आज अधिकारियों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है और जल्द ही शहर के वार्डों में झूले लगाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.
इसी के साथ सोलन शहर में निगम द्वारा किस तरह से अपने आय को बढ़ाया जाना है इसको लेकर आज निगम द्वारा चर्चा की गई है वहीं स्टॉल,दुकानों को निर्मित और आवंटित करने के बारे में भी चर्चा की गई है इसी के साथ आईएचएसडीपी के अंतर्गत बन रहे आवासों के आवंटन और नगर निगम सोलन की विभिन्न पार्किंग की नीलामी को लेकर भी आज चर्चा की गई है ताकि सोलन निगम की आय बढ़ सके और उसे विकास कार्यों में लगाया जा सके.