सोलन: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां दिन रात चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में सोमवार को नालागढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा.
नालागढ़ में जनता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर पर जम कर निशाना साधा. मुख्यमंत्री के बयान मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस पार्टी ही नेता विपक्ष नहीं मानती पर पलटवार करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि वे उनकी चिंता छोड़ अपना कुनबा संभालें. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही सवा साल में ही विघटन शुरू हो गया है. पहले पंडित सुखराम ने पार्टी छोड़ी फिर आश्रय शर्मा ने और उसके बाद अनिल शर्मा ने जो खुद सरकार में मंत्री हैं, उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उसके बाद कल सुरेश चंदेल ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम अनिल शर्मा को कहते हैं कि खामोश रहो वरना वे बहुत से राज उगल देंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पहले आप राज ही उगल दो ताकि मुख्यमंत्री के दिल में कोई भ्रम न रहे की वे कोई बात कहने से रह गए.
सीएम जयराम के नेता विपक्ष को हमीरपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के टिकट का चयन जयराम ठाकुर नहीं करते, कांग्रेस पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को मेरे विधानसभा में बैठने से डर लग रहा है के वे मुझे चुनाव लड़वाने के लिए बोल रहे हैं.
बता दें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को कांग्रेस ने चुनावी दौरा किया. पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक वीरभद्र सिंह समेत नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल, सोलन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ठाकुर व शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.