सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एमआरआई मशीन स्थापित करने के लिए अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के जरिए स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रशासन से एमआरआई मशीन स्थापित करने में आने वाली लागत के बारे में पूछा है. साथ ही मशीन लगने पर कितनी मैन पावर लगेगी इसके बारे में भी मंत्री ने अस्पताल को दो दिनों में रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने को कहा है.
लोगों की मांग पर लगेगी एमआरआई मशीन- अस्पताल के एमएस डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री और सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का दौरा किया था. दौरे के दौरान मंत्री धनीराम शांडिल ने अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को जांचा था. ऐसे में उन्होंने लोगों की मांग पर यहां पर एमआरआई मशीन स्थापित करने के बारे में विचार किया है. जिसको लेकर उन्होंने रिपोर्ट मांगी है.
अस्पताल में उपलब्ध है सीटी स्कैन की मशीन- उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट से बात करके एमआरआई मशीन स्थापित करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है और कितनी मैन पावर इसके साथ चाहिए इसके बारे में भी रिपोर्ट में उच्च अधिकारियों को बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर सीटी स्कैन मशीन है. ऐसे में अब स्वास्थ्य मंत्री ने एमआरआई मशीन भी स्थापित करने के लिए निर्देश दिए है.
क्षेत्रीय अस्पताल में जल्द लगेगी एमआरआई मशीन- एमएस डॉ. एसएल वर्मा ने कहा कि यहां पर जिला सोलन, शिमला और सिरमौर के लोगों को इलाज के लिए आना पड़ता है, लेकिन एमआरआई मशीन न होने से उन्हें या तो शिमला आईजीएमसी अस्पताल जाना पड़ता है या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल का रुख करना पड़ता है. ऐसे में अब जल्द ही क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एमआरआई मशीन होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने दिल्ली में किया 'हिमाचल निकेतन' का शिलान्यास, 57.72 करोड़ की लागत से बनेगी 5 मंजिला इमारत