ETV Bharat / state

त्रासदी के 2 महीने बाद प्रियंका गांधी को आई हिमाचल की याद, अब की जा रही राजनीति: सुरेश कश्यप - Himachal Pradesh News

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे पर सांसद सुरेश कश्यप ने सवाल खड़े किए हैं. सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आपदा के करीब 2 महीने बाद प्रियंका गांधी हिमाचल पहुंची हैं. पढ़ें पूरी खबर... (MP Suresh Kashyap On Priyanka Gandhi ).

MP Suresh Kashyap On Priyanka Gandhi
सांसद सुरेश कश्यप
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 4:34 PM IST

सांसद सुरेश कश्यप

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं और कुल्लू मनाली मंडी के साथ अब वे सोलन का दौरा करने वाली हैं. इसी को लेकर हिमाचल प्रदेश में लगातार राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा के नेता लगातार प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं कि त्रासदी के दो महीने के बाद उनके द्वारा हिमाचल प्रदेश में आना हुआ है और राहत देने की बजाय प्रदेश व केंद्र सरकार पर बयानबाजी कर रही हैं.

वहीं, वीरवार को सोलन दौरे के दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि त्रासदी के 2 महीने के बाद हिमाचल दौरे पर प्रियंका गांधी पहुंची हैं, लेकिन राजनीति करने के अलावा वे कुछ भी नहीं कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता जो केंद्र सरकार पर ये आरोप लगा रहे हैं कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया जा रहा है तो केंद्र सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि हर संभव सहायता हिमाचल प्रदेश की की जाएगी, ताकि हिमाचल प्रदेश का पुनर्वास हो सके.

बता दें कि सांसद सुरेश कश्यप गुरुवार को सोलन दौरे पर थे. ऐसे में उन्होंने डीसी कार्यालय सोलन में सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी हासिल की कि आखिर किस तरह से यहां पर आपदा से प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाई जा रही है. सांसद सुरेश कश्यप ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर आपदा से प्रभावित लोगों तक सहायता देरी से पहुंचने की आरोप लगाए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदेश सरकार की कर रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस के लोग इसको लेकर राजनीति कर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के समय भाजपा का हर नेता प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचा है और आपदा से प्रभावित लोगों के दर्द को बांटने का प्रयास किया है. केंद्र सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है कि हिमाचल प्रदेश को सहायता पहुंचाई जाए, लेकिन कांग्रेस के लोग लगातार इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में आपदा से जितने भी प्रभावित क्षेत्र हैं वहां तक सहायता अभी तक नहीं पहुंच पाई है. ग्रामीण स्तर पर लोग खुद पानी की योजनाओं और सड़कों को बहाल करने में लगे हुए हैं, लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. सांसद सुरेश ने कहा कि उन्हीं की लोकसभा क्षेत्र में सोलन सिरमौर और शिमला में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और हजारों की संख्या में घर इस त्रासदी की भेंट चढ़े हैं, लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है और केंद्र सरकार पर बयानबाजी की जा रही है.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोग जो आज विस्थापित होकर राहत शिविर केंद्रों और रिश्तेदारों के बीच रह रहे हैं उनके पुनर्वास की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. जिनकी जमीन नहीं बची है घर नहीं बचा है. सरकार उनके लिए योजना लाकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यकता केंद्र से प्रदेश सरकार को होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और यह केंद्र ने भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में उन्होंने अधिकारों को भी इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलीं प्रतिभा सिंह, इन मुद्दों पर की चर्चा, कर्मठ कार्यकार्ताओं के लिए की ये मांग

सांसद सुरेश कश्यप

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं और कुल्लू मनाली मंडी के साथ अब वे सोलन का दौरा करने वाली हैं. इसी को लेकर हिमाचल प्रदेश में लगातार राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा के नेता लगातार प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं कि त्रासदी के दो महीने के बाद उनके द्वारा हिमाचल प्रदेश में आना हुआ है और राहत देने की बजाय प्रदेश व केंद्र सरकार पर बयानबाजी कर रही हैं.

वहीं, वीरवार को सोलन दौरे के दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि त्रासदी के 2 महीने के बाद हिमाचल दौरे पर प्रियंका गांधी पहुंची हैं, लेकिन राजनीति करने के अलावा वे कुछ भी नहीं कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता जो केंद्र सरकार पर ये आरोप लगा रहे हैं कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया जा रहा है तो केंद्र सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि हर संभव सहायता हिमाचल प्रदेश की की जाएगी, ताकि हिमाचल प्रदेश का पुनर्वास हो सके.

बता दें कि सांसद सुरेश कश्यप गुरुवार को सोलन दौरे पर थे. ऐसे में उन्होंने डीसी कार्यालय सोलन में सभी विभागों के अधिकारियों से जानकारी हासिल की कि आखिर किस तरह से यहां पर आपदा से प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाई जा रही है. सांसद सुरेश कश्यप ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर आपदा से प्रभावित लोगों तक सहायता देरी से पहुंचने की आरोप लगाए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदेश सरकार की कर रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस के लोग इसको लेकर राजनीति कर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के समय भाजपा का हर नेता प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचा है और आपदा से प्रभावित लोगों के दर्द को बांटने का प्रयास किया है. केंद्र सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है कि हिमाचल प्रदेश को सहायता पहुंचाई जाए, लेकिन कांग्रेस के लोग लगातार इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में आपदा से जितने भी प्रभावित क्षेत्र हैं वहां तक सहायता अभी तक नहीं पहुंच पाई है. ग्रामीण स्तर पर लोग खुद पानी की योजनाओं और सड़कों को बहाल करने में लगे हुए हैं, लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. सांसद सुरेश ने कहा कि उन्हीं की लोकसभा क्षेत्र में सोलन सिरमौर और शिमला में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और हजारों की संख्या में घर इस त्रासदी की भेंट चढ़े हैं, लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है और केंद्र सरकार पर बयानबाजी की जा रही है.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोग जो आज विस्थापित होकर राहत शिविर केंद्रों और रिश्तेदारों के बीच रह रहे हैं उनके पुनर्वास की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. जिनकी जमीन नहीं बची है घर नहीं बचा है. सरकार उनके लिए योजना लाकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यकता केंद्र से प्रदेश सरकार को होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और यह केंद्र ने भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में उन्होंने अधिकारों को भी इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलीं प्रतिभा सिंह, इन मुद्दों पर की चर्चा, कर्मठ कार्यकार्ताओं के लिए की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.