ETV Bharat / state

अर्की विधानसभा क्षेत्र में बाड़ीधार को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित: संजय अवस्थी - MLA Sanjay Awasthi in Arki assembly constituency

अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि ग्राम पंचायत सरयांज में एक कार्यक्रम (Arki assembly constituency MLA Sanjay Awasthi) में शिरकत की. इस दौरान विधायक संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाड़ीधार क्षेत्र विधानसभा अर्की का एक रमणीक पर्यटन स्थल है. इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयास किया जाएगा.

Arki assembly constituency MLA Sanjay Awasthi
अर्की विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संजय अवस्थी .
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 6:19 PM IST

अर्की/सोलन: अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत सरयांज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी (Arki assembly constituency MLA Sanjay Awasthi) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मुख्यतिथि का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. विधायक संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाड़ीधार क्षेत्र विधानसभा अर्की का एक रमणीक पर्यटन स्थल है. इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बाड़ीधार में रोपवे का निर्माण विधायक प्राथमिकता के आधार पर करने की घोषणा की.

संजय अवस्थी ने पट्टा में सामुदायिक भवन के लिए 1 लाख, महिला मंडल सरयांज के लिए 75 हजार, गांव मझेड़ की सीढ़ियों के लिए 25 हजार विधायक निधि द्वारा और स्थानीय महिला मंडल सरयांज, पट्टा व नमोल के लिए 10-10 हजार प्रत्येक महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह सरयांज को 10 हजार विधायक ऐच्छिक निधि द्वारा देने की घोषणा की. स्थानीय जनता ने विधायक अर्की के समक्ष मांग रखी की बहुत समय से चली आ रही सरयांज बस सुविधा को भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है. उसे जनता की मांग पर फिर से शुरू किया जाए.

Arki assembly constituency MLA Sanjay Awasthi
अर्की विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संजय अवस्थी .

विधायक अवस्थी ने कहा कि आरएम सोलन से इस बस सुविधा को शुरू करवाने का प्रयास (MLA Sanjay Awasthi in Arki assembly constituency) किया जाएगा. साथ ही भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएचसी सरयांज की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा की गई थी, लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा पीएचसी निर्माण के लिए अवरोध उत्पन किये जा रहे हैं. जोकि भाजपा के नेताओं की मानसिकता दर्शता है कि विकास कार्यों के लिए वे कितने वचनबद्ध हैं.

Arki assembly constituency MLA Sanjay Awasthi
अर्की विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संजय अवस्थी .

ये भी पढ़ें: हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

अर्की/सोलन: अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत सरयांज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी (Arki assembly constituency MLA Sanjay Awasthi) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मुख्यतिथि का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. विधायक संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाड़ीधार क्षेत्र विधानसभा अर्की का एक रमणीक पर्यटन स्थल है. इस स्थान को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बाड़ीधार में रोपवे का निर्माण विधायक प्राथमिकता के आधार पर करने की घोषणा की.

संजय अवस्थी ने पट्टा में सामुदायिक भवन के लिए 1 लाख, महिला मंडल सरयांज के लिए 75 हजार, गांव मझेड़ की सीढ़ियों के लिए 25 हजार विधायक निधि द्वारा और स्थानीय महिला मंडल सरयांज, पट्टा व नमोल के लिए 10-10 हजार प्रत्येक महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह सरयांज को 10 हजार विधायक ऐच्छिक निधि द्वारा देने की घोषणा की. स्थानीय जनता ने विधायक अर्की के समक्ष मांग रखी की बहुत समय से चली आ रही सरयांज बस सुविधा को भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है. उसे जनता की मांग पर फिर से शुरू किया जाए.

Arki assembly constituency MLA Sanjay Awasthi
अर्की विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संजय अवस्थी .

विधायक अवस्थी ने कहा कि आरएम सोलन से इस बस सुविधा को शुरू करवाने का प्रयास (MLA Sanjay Awasthi in Arki assembly constituency) किया जाएगा. साथ ही भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएचसी सरयांज की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा की गई थी, लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा पीएचसी निर्माण के लिए अवरोध उत्पन किये जा रहे हैं. जोकि भाजपा के नेताओं की मानसिकता दर्शता है कि विकास कार्यों के लिए वे कितने वचनबद्ध हैं.

Arki assembly constituency MLA Sanjay Awasthi
अर्की विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संजय अवस्थी .

ये भी पढ़ें: हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Mar 13, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.