सोलन: जिला सोलन पहुंचे सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश में सड़कों की दयनीय दशा को लेकर जयराम सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री यूं तो उड़न खटोले में सवारी करते हैं, लेकिन अगर सड़कों पर उतरे होते तो शायद सड़कों की दयनीय स्थिति उन्हें दिख जाती. उन्होंने कहा कि सड़कों की दुर्दशा को लेकर उन्होंने कई बार मुद्दे को उठाया और प्रदर्शन भी किया है, लेकिन प्रदेश सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है.
'कट्टरवाद की राजनीति से काम कर रही भाजपा'
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा जिस तरह से कट्टरवाद की राजनीति शुरू कर रही है इतिहास गवाह है कि जिन देशों ने भी कट्टरवाद के राजनीति की है वह कभी आगे नहीं बढ़ पाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते आज देश की अर्थव्यवस्था ठप है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से और राज्यों से भाजपा गायब होती दिख रही है आने वाले समय में हिमाचल से भी भाजपा का यही हाल होने वाला है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि CAA और NRC जैसे जुमलों को लेकर भाजपा आज लोगों के बीच जा रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों को भूलकर लोगों को यह बताने में लगी है कि CAA और NRC बिल भाजपा लेकर आई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नोटबंदी के समय देश की जनता को लाइनों में लगकर अपने नोट जमा करवाने पड़े.अब बैसे ही हिंदुस्तान के लोगों को अपनी नागरिकता दिखाने के लिए लाइनों में लगकर यह साबित करना होगा कि वे हिंदुस्तानी हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर बरसे सांसद किशन कपूर, कहा: मोदी सरकार को रोकने की हो रही कोशिश