ETV Bharat / state

पैसों से भरा बैग देखकर भी नहीं डोला ब्रेस्तू राम का ईमान, एक लाख कैश लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल - MANDI NEWS

मंडी के ब्रस्तू राम को नोटों से भरा बैग मिला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क कर इस बैग को इसके मालिक को लौटा दिया.

ब्रेस्तू राम ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
ब्रेस्तू राम ने पेश की ईमानदारी की मिसाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 6:36 AM IST

मंडी: आज के दौर में यदि सड़क पर किसी को पैसों से भरा बैग मिल जाए तो अधिकतर लोगों को ईमान डोलना स्वाभाविक सी बात हो गई है. लेकिन आज के समय में कुछ लोग हैं, जिनका ईमान लाखों रूपये सामने पड़ा देख भी नहीं डोलता. मंडी की ब्रेस्तू राम ने कुछ ऐसा ही मिसाल पेश की है. दरअसल उन्हें एक बैग मिला जिसमें एक रुपए सहित अन्य दस्तावेज मौजूद थे. लेकिन इस पैसों को रखने की जगह, उन्होंने पुलिस की मदद से इस बैग को उसके मालिक को लौटा दिया. अब सभी ओर ब्रेस्तू राम की ईमानदारी की चर्चा हो रही है.

जानकारी के अनुसार कछयारी कांगड़ा निवासी वर्षा देवी शनिवार सुबह तड़के उपचार के लिए मांडव अस्पताल मंडी जा रही थी. कोटरोपि के पास सुबह 4 बजे शौचालय जाने के बाद वर्षा देवी का बैग वहीं छूट गया. यह बैग द्रंग उपमंडल के ब्रेस्तू राम को सुबह 6 बजे जोगिंदर नगर जाते समय मिला. ब्रेस्तू राम वेटनरी अस्पताल पधर में कर्मचारी है. उन्होंने बैग मिलते ही पुलिस थाना पधर में इसकी जानकारी दी. बैग में रखे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लोकेट कर पुलिस ने वर्षा देवी से संपर्क किया और पहचान के तौर पर खोए बैग की जानकारी जुटाई. जिसके बाद वर्षा देवी पधर थाना पहुंची और अपना खोया बैग लिया है.

वहीं, वर्षा देवी और उनके पति ने ब्रेस्तू राम को पुलिस थाना बुलाकर बैग लौटाने के लिए उनका आभार प्रकट किया. वर्षा देनी ने कहा, "रविवार को अस्पताल में उनका ऑपरेशन था. बैग नहीं मिलता तो वह ऑपरेशन नहीं करवा पाती. वह यह नकद ऑपरेशन करवाने के लिए ही लेकर जा रही थी".

वर्षा देवी और उसके पति ने बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल देने के लिए ब्रेस्तू राम का आभार प्रकट किया. उन्होंने पधर से रिटायर तहसीलदार रूप चंद कौंडल का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने खोए बैग के मिलने की सूचना वर्षा देवी को दी. ब्रेस्तू राम शनिवार सुबह कौंडल के घर पर किसी काम से जा रहा था. पधर पुलिस का भी वर्षा देवी ने आभार प्रकट किया.

थाना पधर के एएसआई अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा, "वर्षा देवी को एक लाख की राशि और उपचार से संबंधित सभी दस्तावेज लौटा दिए गए हैं. वर्षा देवी ने ब्रेस्तू राम को ईमानदारी की मिसाल देने के लिए दो हजार की नकद राशि से सम्मानित किया. लेकिन ब्रेस्तू राम ने ईनाम राशि को वर्षा देवी को उपचार के लिए वापस लौटा दिया".

ये भी पढ़े: वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना से संवरेगा छात्रों का भविष्य, 1 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा एजुकेशन लोन

मंडी: आज के दौर में यदि सड़क पर किसी को पैसों से भरा बैग मिल जाए तो अधिकतर लोगों को ईमान डोलना स्वाभाविक सी बात हो गई है. लेकिन आज के समय में कुछ लोग हैं, जिनका ईमान लाखों रूपये सामने पड़ा देख भी नहीं डोलता. मंडी की ब्रेस्तू राम ने कुछ ऐसा ही मिसाल पेश की है. दरअसल उन्हें एक बैग मिला जिसमें एक रुपए सहित अन्य दस्तावेज मौजूद थे. लेकिन इस पैसों को रखने की जगह, उन्होंने पुलिस की मदद से इस बैग को उसके मालिक को लौटा दिया. अब सभी ओर ब्रेस्तू राम की ईमानदारी की चर्चा हो रही है.

जानकारी के अनुसार कछयारी कांगड़ा निवासी वर्षा देवी शनिवार सुबह तड़के उपचार के लिए मांडव अस्पताल मंडी जा रही थी. कोटरोपि के पास सुबह 4 बजे शौचालय जाने के बाद वर्षा देवी का बैग वहीं छूट गया. यह बैग द्रंग उपमंडल के ब्रेस्तू राम को सुबह 6 बजे जोगिंदर नगर जाते समय मिला. ब्रेस्तू राम वेटनरी अस्पताल पधर में कर्मचारी है. उन्होंने बैग मिलते ही पुलिस थाना पधर में इसकी जानकारी दी. बैग में रखे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लोकेट कर पुलिस ने वर्षा देवी से संपर्क किया और पहचान के तौर पर खोए बैग की जानकारी जुटाई. जिसके बाद वर्षा देवी पधर थाना पहुंची और अपना खोया बैग लिया है.

वहीं, वर्षा देवी और उनके पति ने ब्रेस्तू राम को पुलिस थाना बुलाकर बैग लौटाने के लिए उनका आभार प्रकट किया. वर्षा देनी ने कहा, "रविवार को अस्पताल में उनका ऑपरेशन था. बैग नहीं मिलता तो वह ऑपरेशन नहीं करवा पाती. वह यह नकद ऑपरेशन करवाने के लिए ही लेकर जा रही थी".

वर्षा देवी और उसके पति ने बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल देने के लिए ब्रेस्तू राम का आभार प्रकट किया. उन्होंने पधर से रिटायर तहसीलदार रूप चंद कौंडल का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने खोए बैग के मिलने की सूचना वर्षा देवी को दी. ब्रेस्तू राम शनिवार सुबह कौंडल के घर पर किसी काम से जा रहा था. पधर पुलिस का भी वर्षा देवी ने आभार प्रकट किया.

थाना पधर के एएसआई अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा, "वर्षा देवी को एक लाख की राशि और उपचार से संबंधित सभी दस्तावेज लौटा दिए गए हैं. वर्षा देवी ने ब्रेस्तू राम को ईमानदारी की मिसाल देने के लिए दो हजार की नकद राशि से सम्मानित किया. लेकिन ब्रेस्तू राम ने ईनाम राशि को वर्षा देवी को उपचार के लिए वापस लौटा दिया".

ये भी पढ़े: वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना से संवरेगा छात्रों का भविष्य, 1 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा एजुकेशन लोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.