नालागढ़ः नालागढ़ में एक महिला ने नालागढ़ थाना प्रभारी पर उसके बेटे से मारपीट करने का आरोप लगाया है. लड़के के परिजनों का आरोप है कि उनका नाबालिग लड़का गाड़ी लेकर नंगल से नालागढ़ आ रहा था. पुलिस को देखकर उसने गाड़ी गलत दिशा में मोड़ दी. इस पर पुलिस ने पहले उसके पिता व ताऊ को थाने बुलाया.
पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप
पिता व ताऊ के घर जाने के बाद पुलिस लड़के को उसके घर से थाने लेकर आई और उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे थाने के चक्कर लगवाए. घरवालों का कहना है कि इस घटना के बाद उनका बेटा डिप्रेशन में चला गया है. घरवालों ने डीएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
लड़के की मां ने डीएसपी को सौंपा शिकायत पत्र
लड़के की मां ने डीएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है. उन्होंने डीएसपी को बताया कि 20 फरवरी को उसका बेटा गाड़ी लेकर किसी काम से गया था. पुलिस को देख कर वह डर गया और उसने गलत दिशा में गाड़ी मोड़ दी. इसके बाद पुलिस लड़के को उसके घर से थाने लेकर गई और वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की. उनके बेटे से थाने के अंदर डेढ सौ चक्कर भी लगवाए गए.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगीः डीएसपी
बताया जा रहा है कि लड़के की मां हार्ट की मरीज हैं. इस घटना के बाद उसकी तबीयत खराब है. परिवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल