ETV Bharat / state

अर्की में कोरोना कर्मवीरों को मंत्री राजीव सैजल ने किया सम्मानित, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

अर्की में जल शक्ति विभाग, पुलिस, प्रशासन, राजस्व एवं सफाई कर्मियों को 'कोरोना योद्धा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंट सर्विसिज-2020' से सम्मानित किया गया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना वायरस सहित विभिन्न संक्रमणों से बचाव के लिए जन-जन को केंद्र एवं प्रदेश सरकार को सहयोग देना होगा.

Corona Warriors
मंत्री सैजल ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित.
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 11:29 AM IST

सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल अर्की में जल शक्ति विभाग, पुलिस, प्रशासन, राजस्व एवं सफाई कर्मियों को 'कोरोना योद्धा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंट सर्विसिज-2020' से सम्मानित किया. उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए सराहना की.

उन्होंने कहा कि महामारी के इस समय में जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सजग रहकर समाज के व्यापक हित के लिए कार्यरत हैं. वहीं, अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं एवं व्यक्ति प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. कोविड-19 के दृष्टिगत समाज के सभी वर्गों के हित को देखते हुए प्रदेश में घोषित कर्फ्यू में ढील दी जा रही है ताकि सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित बनाकर जन-जन को कोरोना वायरस के विरूद्ध सजग रहने के लिए प्रेरित किया जा सके.

दो गज की दूरी को बनाये जीवन का हिस्सा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सभी के लिए आय के साधन सृजित करने और आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए कर्फ्यू में चरणबद्ध ढील दिया जाना आवश्यक है. इसके माध्यम से विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों को अपनी आजीविका के लिए अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे में जहां विभिन्न विभागों का दायित्व अधिक बढ़ गया है, वहीं आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सहित विभिन्न संक्रमणों से बचाव के लिए जन-जन को केंद्र एवं प्रदेश सरकार को सहयोग देना होगा.

वीडियो रिपोर्ट

सावधानी से हराया जा सकता है कोरोना को

डॉ. सैजल ने लोगों से आग्रह किया कि वे सदैव सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें, दो व्यक्तियों के मध्य कम से कम 6 फीट अर्थात 2 गज की दूरी बनाकर रखें और नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन अथवा सेनिटाइजर से साफ करते रहें. उन्होंने कहा कि सावधानी अपनाकर ही कोविड-19 को हराया जा सकता है.

डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कोविड-19 के विरूद्ध योजनाबद्ध कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री स्वयं दैनिक आधार पर सभी जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों से नियमित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. इसी के आधार पर प्रदेश सरकार दैनिक योजना बनाकर काम कर रही है.

सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल अर्की में जल शक्ति विभाग, पुलिस, प्रशासन, राजस्व एवं सफाई कर्मियों को 'कोरोना योद्धा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंट सर्विसिज-2020' से सम्मानित किया. उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए सराहना की.

उन्होंने कहा कि महामारी के इस समय में जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सजग रहकर समाज के व्यापक हित के लिए कार्यरत हैं. वहीं, अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं एवं व्यक्ति प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. कोविड-19 के दृष्टिगत समाज के सभी वर्गों के हित को देखते हुए प्रदेश में घोषित कर्फ्यू में ढील दी जा रही है ताकि सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित बनाकर जन-जन को कोरोना वायरस के विरूद्ध सजग रहने के लिए प्रेरित किया जा सके.

दो गज की दूरी को बनाये जीवन का हिस्सा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सभी के लिए आय के साधन सृजित करने और आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए कर्फ्यू में चरणबद्ध ढील दिया जाना आवश्यक है. इसके माध्यम से विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों को अपनी आजीविका के लिए अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे में जहां विभिन्न विभागों का दायित्व अधिक बढ़ गया है, वहीं आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस सहित विभिन्न संक्रमणों से बचाव के लिए जन-जन को केंद्र एवं प्रदेश सरकार को सहयोग देना होगा.

वीडियो रिपोर्ट

सावधानी से हराया जा सकता है कोरोना को

डॉ. सैजल ने लोगों से आग्रह किया कि वे सदैव सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें, दो व्यक्तियों के मध्य कम से कम 6 फीट अर्थात 2 गज की दूरी बनाकर रखें और नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन अथवा सेनिटाइजर से साफ करते रहें. उन्होंने कहा कि सावधानी अपनाकर ही कोविड-19 को हराया जा सकता है.

डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कोविड-19 के विरूद्ध योजनाबद्ध कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री स्वयं दैनिक आधार पर सभी जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों से नियमित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. इसी के आधार पर प्रदेश सरकार दैनिक योजना बनाकर काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.