ETV Bharat / state

फर्जी डिग्री मामला: मास्टरमाइंड राजकुमार राणा को मिला 6 दिन का पुलिस रिमांड

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 12:00 PM IST

मानव भारती विश्वविद्यालय हुए फर्जी डिग्री मामले में राजकुमार राणा को छह दिन का पुलिस रिमांड मिला है. पिछले रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे रिमांड पर भेजा है.

fake degree scam solan
फर्जी डिग्री मामला सोलन

सोलन: फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार मानव भारती विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार राणा को फिर से छह दिन का पुलिस रिमांड मिला है. आरोपी राजकुमार राणा पिछले रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे फिर से रिमांड पर भेजा है. आरोपी को छह दिन का पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि एएसपी शिवकुमार शर्मा ने की है उन्होंने बताया कि मामले की आगामी जांच जारी है.

बता दें कि हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद राणा की गिरफ्तारी हुई थी, हाईकोर्ट ने मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. दो जून को पारित आदेशों के अनुसार फिलहाल अग्रिम जमानत प्रदान की गई थी.

वीडियो.

न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने सरकार द्वारा दोनों पक्षों की दलीले सुनने के पश्चात की दायर स्टेटस रिपोर्ट का देखने के बाद व दोनों पक्षकारों की दलीलें सुनने के बाद प्रार्थी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. याचिका खारिज होने के बाद आरोपी को मामले की जांच कर रही गठित एसआईटी ने राणा को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था, उसे आज तक का पुलिस रिमांड मिला था.

गौरतलब है कि प्रार्थी के खिलाफ आठ मार्च 2020 को भारतीय दंड संहिता की धारा 420,467, 468 के तहत सोलन जिला के धर्मपुर पुलिस थाना के समक्ष अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. जमानत याचिका खारिज होने के बाद मामले में गठित एसआईटी ने राजकुमार राणा को गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी फर्जी डिग्री मामले को लेकर कई गिरफ्तारियां सामने आ चुकी है. वहीं, पुलिस लगातार इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

पढ़ेें: कांगड़ा में हिमाचली ही कर पाएंगे ट्रैकिंग, बाहरी राज्य का कोई व्यक्ति चोरी छिपे आता है तो होगी कार्रवाई

सोलन: फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार मानव भारती विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार राणा को फिर से छह दिन का पुलिस रिमांड मिला है. आरोपी राजकुमार राणा पिछले रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे फिर से रिमांड पर भेजा है. आरोपी को छह दिन का पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि एएसपी शिवकुमार शर्मा ने की है उन्होंने बताया कि मामले की आगामी जांच जारी है.

बता दें कि हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद राणा की गिरफ्तारी हुई थी, हाईकोर्ट ने मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. दो जून को पारित आदेशों के अनुसार फिलहाल अग्रिम जमानत प्रदान की गई थी.

वीडियो.

न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने सरकार द्वारा दोनों पक्षों की दलीले सुनने के पश्चात की दायर स्टेटस रिपोर्ट का देखने के बाद व दोनों पक्षकारों की दलीलें सुनने के बाद प्रार्थी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. याचिका खारिज होने के बाद आरोपी को मामले की जांच कर रही गठित एसआईटी ने राणा को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था, उसे आज तक का पुलिस रिमांड मिला था.

गौरतलब है कि प्रार्थी के खिलाफ आठ मार्च 2020 को भारतीय दंड संहिता की धारा 420,467, 468 के तहत सोलन जिला के धर्मपुर पुलिस थाना के समक्ष अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. जमानत याचिका खारिज होने के बाद मामले में गठित एसआईटी ने राजकुमार राणा को गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी फर्जी डिग्री मामले को लेकर कई गिरफ्तारियां सामने आ चुकी है. वहीं, पुलिस लगातार इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

पढ़ेें: कांगड़ा में हिमाचली ही कर पाएंगे ट्रैकिंग, बाहरी राज्य का कोई व्यक्ति चोरी छिपे आता है तो होगी कार्रवाई

Last Updated : Jun 23, 2020, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.