ETV Bharat / state

Kalka Shimla Railway Track News: रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से उतरे, 14 यात्री सुरक्षित - कालका शिमला ट्रेन न्यूज

हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से उतर गए. रेल मोटर कार में 14 सवारियां थी. चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. पढ़ें पूरी खबर... (Kalka Shimla Railway Track News) ( Two wheels of rail motor car derailed).

Kalka Shimla Railway Track News
रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से उतरे
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 9:33 PM IST

कसौली: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शिमला से कालका की ओर जा रही रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से उतर जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान रेल मोटर कार में करीब 14 सवारियां सवार थी. गनीमत यह रही कि जिस दौरान पटरी से रेल मोटर कार नीचे उतरी वैसे ही चालक ने ब्रेक लगा दी. इससे एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया.

रेल मोटर कार दोपहर बाद कोटी-गुम्मन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतरी. मौके पर रिस्पांस टीम को भेजा गया है और रिस्पांस ट्रेन को मौके पर रेलवे बोर्ड द्वारा भेजी है. जिसके माध्यम से ट्रैक को सुचारू करने का कार्य चला हुआ है. खबर लिखे जाने तक सुचारू नहीं हो पाया था. ट्रैक के बाधित होने के कारण कालका आने वाली ट्रेनें धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दी. वहीं, कोटी और गुम्मन रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना चालक की ओर से दी गई है. जिसके बाद बोर्ड की टीमें मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार बारिश के बीच रेल मोटर कार सवारियों को लेकर कालका की ओर जा रही थी. इस दौरान गुम्मन और कोटी रेलवे स्टेशन के बीच रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से ही उतर गए. घटना के घटित हो जाने के बाद सवारियां बारिश में ही बीच जंगल में फंसी रही. इसके बाद सवारियों को सड़क तक रेलवे बोर्ड के कर्मचारियों ने पहुंचाया. वहीं, कोटी रेलवे स्टेशन के समीप मलबा गिरने से भी परेशानी आई है. उधर, रेलवे अधिकारी ने बताया कि गुम्मन-कोटी रेलवे स्टेशन के बीच रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से उतर गए. इसके बाद कालका आने वाली सभी ट्रेनें धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई. ट्रैक के सुचारू होने के बाद इन्हें कालका भेजा जाएगा.

ये भी पढे़ं- बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया, गैर-इरादतन हत्या और सबूतों को मिटाने का केस दर्ज

कसौली: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शिमला से कालका की ओर जा रही रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से उतर जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान रेल मोटर कार में करीब 14 सवारियां सवार थी. गनीमत यह रही कि जिस दौरान पटरी से रेल मोटर कार नीचे उतरी वैसे ही चालक ने ब्रेक लगा दी. इससे एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया.

रेल मोटर कार दोपहर बाद कोटी-गुम्मन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतरी. मौके पर रिस्पांस टीम को भेजा गया है और रिस्पांस ट्रेन को मौके पर रेलवे बोर्ड द्वारा भेजी है. जिसके माध्यम से ट्रैक को सुचारू करने का कार्य चला हुआ है. खबर लिखे जाने तक सुचारू नहीं हो पाया था. ट्रैक के बाधित होने के कारण कालका आने वाली ट्रेनें धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दी. वहीं, कोटी और गुम्मन रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना चालक की ओर से दी गई है. जिसके बाद बोर्ड की टीमें मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार बारिश के बीच रेल मोटर कार सवारियों को लेकर कालका की ओर जा रही थी. इस दौरान गुम्मन और कोटी रेलवे स्टेशन के बीच रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से ही उतर गए. घटना के घटित हो जाने के बाद सवारियां बारिश में ही बीच जंगल में फंसी रही. इसके बाद सवारियों को सड़क तक रेलवे बोर्ड के कर्मचारियों ने पहुंचाया. वहीं, कोटी रेलवे स्टेशन के समीप मलबा गिरने से भी परेशानी आई है. उधर, रेलवे अधिकारी ने बताया कि गुम्मन-कोटी रेलवे स्टेशन के बीच रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से उतर गए. इसके बाद कालका आने वाली सभी ट्रेनें धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई. ट्रैक के सुचारू होने के बाद इन्हें कालका भेजा जाएगा.

ये भी पढे़ं- बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया, गैर-इरादतन हत्या और सबूतों को मिटाने का केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.