ETV Bharat / state

Kalka Shimla Railway Track News: कालका से सोलन तक 20 सितंबर से चलेंगी ट्रेनें, मालगाड़ी का किया ट्रायल

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कालका से सोलन तक ट्रैक रेलवे बोर्ड द्वारा चेक किया गया है. जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के जरिये ट्रैक क्लीयरेंस को लेकर कालका से सलोगड़ा तक ट्रायल भी किया गया. बता दें, रेलवे बोर्ड की टीम ट्रेन चलाने के लिए ट्रैक पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (Trial on Kalka Shimla Railway Track ) (Kalka Shimla Railway Track News)

Kalka Shimla Railway Track News
कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रायल रहा सफल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 10:46 PM IST

कसौली: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 20 सितंबर से ट्रेन चलाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. करीब 67 दिन बाद रविवार को मालगाड़ी सलोगड़ा पहुंची. मालगाड़ी के जरिये ट्रैक क्लीयरेंस को लेकर कालका से सलोगड़ा तक ट्रायल भी किया गया. बताया जा रहा है कि यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है. अब सोमवार को स्पेशल ट्रेन भी कालका से सोलन की ओर आएगी.

ट्रेन में होंगे तकनीकी टीम और कई बड़े अधिकारी: जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में तकनीकी और कई बड़े अधिकारियों की टीम भी होगी. यह टीम ट्रैक का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौपेंगी. इसके बाद 20 सितंबर से कुछ ट्रेनें कालका से सलोगड़ा रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएंगी. बता दें, इससे पहले रेलगाड़ियों का संचालन पहले चरण में कालका से कोटी तक किया गया था. अब दूसरे चरण में ट्रेन चलाने के लिए ट्रायल शुरू हो गया है.

जुलाई माह में हुआ था नुकसान: जुलाई में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक में कालका से सोलन के बीच काफी नुकसान हुआ. कई जगहों पर ट्रैक में लगे डंगे टूट गए. जबकि कई जगहों में ट्रैक पर अधिक मात्रा में मलबा और पत्थर आने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ. इसी के साथ कई टकसाल से धर्मपुर रेलवे स्टेशन के बीच भी कई जगह लाइन के नीचे बने नाले टूट गए थे. वहीं, समरहिल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक हवा में लटक गया था. जिसके बाद से पूरी तरह से ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई थी.

'मालगाड़ी के जरिये कालका से सोलन तक का ट्रायल रविवार को किया गया है. यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है. 20 सितंबर तक रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई जा रही है. जल्द उच्चाधिकारियों की टीम भी ट्रैक का मुआयना करेगी.' :- नवीन कुमार, सीनियर डीसीएम, रेल मंडल अंबाला

सलोगड़ा तक लगभग ठीक हुआ ट्रैक: अब रेलवे बोर्ड की टीम की ओर से सलोगड़ा तक ट्रैक लगभग ठीक कर दिया है. जिसके बाद अब तीसरे चरण में युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, बारिश के बाद ट्रैक को हुए नुकसान का जायजा पहले भी डीआरएम अंबाला ले चुके है. अब सोलन तक ट्रैक ठीक होने के बाद फिर ट्रैक का मुआयना करेंगे. इस दौरान सोलन तक स्पेशल ट्रेन में आएंंगे. इसके बाद वह शिमला तक सड़क से जाएंगे. हालांकि इस प्लान में बदलाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Kalka Shimla Railway Track News: रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से उतरे, 14 यात्री सुरक्षित

कसौली: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 20 सितंबर से ट्रेन चलाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. करीब 67 दिन बाद रविवार को मालगाड़ी सलोगड़ा पहुंची. मालगाड़ी के जरिये ट्रैक क्लीयरेंस को लेकर कालका से सलोगड़ा तक ट्रायल भी किया गया. बताया जा रहा है कि यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है. अब सोमवार को स्पेशल ट्रेन भी कालका से सोलन की ओर आएगी.

ट्रेन में होंगे तकनीकी टीम और कई बड़े अधिकारी: जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में तकनीकी और कई बड़े अधिकारियों की टीम भी होगी. यह टीम ट्रैक का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौपेंगी. इसके बाद 20 सितंबर से कुछ ट्रेनें कालका से सलोगड़ा रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएंगी. बता दें, इससे पहले रेलगाड़ियों का संचालन पहले चरण में कालका से कोटी तक किया गया था. अब दूसरे चरण में ट्रेन चलाने के लिए ट्रायल शुरू हो गया है.

जुलाई माह में हुआ था नुकसान: जुलाई में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक में कालका से सोलन के बीच काफी नुकसान हुआ. कई जगहों पर ट्रैक में लगे डंगे टूट गए. जबकि कई जगहों में ट्रैक पर अधिक मात्रा में मलबा और पत्थर आने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ. इसी के साथ कई टकसाल से धर्मपुर रेलवे स्टेशन के बीच भी कई जगह लाइन के नीचे बने नाले टूट गए थे. वहीं, समरहिल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक हवा में लटक गया था. जिसके बाद से पूरी तरह से ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई थी.

'मालगाड़ी के जरिये कालका से सोलन तक का ट्रायल रविवार को किया गया है. यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है. 20 सितंबर तक रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई जा रही है. जल्द उच्चाधिकारियों की टीम भी ट्रैक का मुआयना करेगी.' :- नवीन कुमार, सीनियर डीसीएम, रेल मंडल अंबाला

सलोगड़ा तक लगभग ठीक हुआ ट्रैक: अब रेलवे बोर्ड की टीम की ओर से सलोगड़ा तक ट्रैक लगभग ठीक कर दिया है. जिसके बाद अब तीसरे चरण में युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, बारिश के बाद ट्रैक को हुए नुकसान का जायजा पहले भी डीआरएम अंबाला ले चुके है. अब सोलन तक ट्रैक ठीक होने के बाद फिर ट्रैक का मुआयना करेंगे. इस दौरान सोलन तक स्पेशल ट्रेन में आएंंगे. इसके बाद वह शिमला तक सड़क से जाएंगे. हालांकि इस प्लान में बदलाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Kalka Shimla Railway Track News: रेल मोटर कार के दो चक्के पटरी से उतरे, 14 यात्री सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.