सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित एप्टार उद्योग के प्रबंधकों व कामगारों में चल रहा विवाद अब भूख हड़ताल तक पहुंच गया है. उद्योग प्रबंधकों व श्रम विभाग की ओर से पांचवें दिन भी कोई फैसला न आने के कारण अब कामगार भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
कर्मचारियों का कहना है कि भूख हड़ताल के बाद भी अगर श्रम विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है तो हड़ताल आमरण अनशन में बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री के गत दिनों हुए बीबीएन दौरे के दौरान वे सभी उनसे मिले और अपनी समस्या से उन्हें अवगत करवाया था. जिस पर उन्होंने श्रम अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या सुलझाने के निर्देश दिए थे.
कामगारों का आरोप है कि वे पिछले कई वर्षों से एप्टार उद्योग में काम कर रहे हैं लेकिन 26 जुलाई को उद्योग प्रबंधकों ने सभी कामगारों को गेट के बाहर कर दिया. पांच दिन के बाद भी उद्योग प्रबंधक कोई फैसला नहीं कर रहा है, जिसके चलते कामगार मंगलवार से उद्योग के गेट के बाहर टेंट लगाकर भूख हडताल पर बैठने के लिए मजबूर हो गए हैं.
भारतीय मजदूर संघ का कहना है कि कामगारों का शोषण कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ कामगारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
ये भी पढ़े: मानव तस्करी कर देह व्यापार के धंधे में धकेली जा रही लड़कियां, सुनिए एक पीड़िता की जुबानी