ETV Bharat / state

अनलॉक 1 में हिमाचल में 72 दिनों बाद सड़कों पर दौड़ी बसें, 60 % सवारियों को बिठाने की अनुमति - थर्मल स्कैनिंग

हिमाचल प्रदेश में 72 दिनों बाद सड़कों पर बसें दौड़ती हुई नजर आई. सोलन में भी बसों का आवागमन शुरू हो चुका है. जिला से सभी रूटों पर बसें भेजी जा रहे हैं. चालकों और परिचालकों को फेस मास्क, शील्ड और ग्लव्स पहनने की हिदायत दी गई है.

HRTC Buses
60 % सवारियों के साथ बसों को चलाने की अनुमति.
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 6:41 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में 72 दिनों बाद सड़कों पर बसें दौड़ती हुई नजर आई. हालांकि सड़कों पर दौड़ रही बसों की संख्या काफी कम रही, लेकिन अंदर सवारियां भी कम ही दिखी. सोमवार 1 जून से 60% सवारियों को बिठाकर बसे चलना शुरू हो चुकी है. जिला सोलन में भी बसों का आवागमन शुरू हो चुका है. लगभग सभी रूटों पर बसें भेजी जा रहे हैं. चालकों और परिचालकों को फेस मास्क, शील्ड और ग्लव्स पहनने की हिदायत दी गई है.

क्या कहते हैं आरटीओ सोलन

आरटीओ सोलन सुरेश सिंघा ने बताया कि सरकार की ओर से गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. बसों में केवल 60% ही सवारियों को बिठाने की अनुमति दी गई है. बस में प्रयोग ना की जाने वाली सीटों पर "नोट टू बी यूज्ड" का स्टीकर लगा है. इसके अलावा बस में सभी दिशा-निर्देशों वाले स्टीकर भी लगाए गए है.

वीडियो.

बसों में ड्राइवर कंडक्टर समेत सवारियों का मास्क पहनना अनिवार्य

सोलन शहर में चलने वाली बसों में कंडक्टर खुद टिकट काट रहे हैं. वहीं लंबे रूट पर जाने वाली सवारियों को पहले काउंटर पर ही टिकट लेनी होगी. यह कदम बस में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और कंडक्टर व ड्राइवर भी अपनी जानमाल का बचाव कर सके.

लंबे रुट पर जाने के लिए सवारियों को काउंटर से लेनी होगी टिकट

सोलन-शिमला, सोलन-परवाणू, सोलन-धर्मपुर इन सभी रूटों पर जाने वाले यात्रियों को बसों में बैठने से पहले टिकट बुक करानी होगी. इसके बाद ही वे बसों में प्रवेश कर पाएंगे. वहीं, अगर रास्ते में कोई सवारी बैठती है तो उसे कंडक्टर से बस से टिकट लेनी होगी. बसों में ड्राइवर कंडक्टर के साथ-साथ सवारियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

क्या कहते हैं चालक

एचआरटीसी चालक जीत सिंह का कहना है कि सामवार से ड्यूटी पहले की तरह शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वह लोगों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए तैयार है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें, जिससे वह भी सुरक्षित रहें और सवारियां खुद को भी सुरक्षित रख सकें.

क्या कहते हैं परिचालक

वहीं, एचआरटीसी के परिचालक चमन वर्मा का कहना है कि सरकाकी ओर से दी गई गाइडलाइंस का बसों में पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. दो सीटों पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को बैठने की अनुमति दी गई है. ड्राइवर कंडक्टर की सुरक्षा के लिए एक शीट से केबिन भी बनाया गया है, जिससे बसों में बैठने वाले लोगों के साथ चालक और परिचालक का सोशल डिस्टेंस बना रहे.

बता दें कि जिला सोलन के तकरीबन सभी रूटों पर बसें सोमवार से चलना शुरू हो चुकी है, सवारियां के बस में बैठने से पहले थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. वहीं, बसों के रूटों पर जाने से पहले ही बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है. जिला सोलन सहित परवाणु डिपो से बीबीएन क्षेत्रों को जाने वाली बसें हरियाणा राज्य से होकर नहीं चलेगी.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में 72 दिनों बाद सड़कों पर बसें दौड़ती हुई नजर आई. हालांकि सड़कों पर दौड़ रही बसों की संख्या काफी कम रही, लेकिन अंदर सवारियां भी कम ही दिखी. सोमवार 1 जून से 60% सवारियों को बिठाकर बसे चलना शुरू हो चुकी है. जिला सोलन में भी बसों का आवागमन शुरू हो चुका है. लगभग सभी रूटों पर बसें भेजी जा रहे हैं. चालकों और परिचालकों को फेस मास्क, शील्ड और ग्लव्स पहनने की हिदायत दी गई है.

क्या कहते हैं आरटीओ सोलन

आरटीओ सोलन सुरेश सिंघा ने बताया कि सरकार की ओर से गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. बसों में केवल 60% ही सवारियों को बिठाने की अनुमति दी गई है. बस में प्रयोग ना की जाने वाली सीटों पर "नोट टू बी यूज्ड" का स्टीकर लगा है. इसके अलावा बस में सभी दिशा-निर्देशों वाले स्टीकर भी लगाए गए है.

वीडियो.

बसों में ड्राइवर कंडक्टर समेत सवारियों का मास्क पहनना अनिवार्य

सोलन शहर में चलने वाली बसों में कंडक्टर खुद टिकट काट रहे हैं. वहीं लंबे रूट पर जाने वाली सवारियों को पहले काउंटर पर ही टिकट लेनी होगी. यह कदम बस में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और कंडक्टर व ड्राइवर भी अपनी जानमाल का बचाव कर सके.

लंबे रुट पर जाने के लिए सवारियों को काउंटर से लेनी होगी टिकट

सोलन-शिमला, सोलन-परवाणू, सोलन-धर्मपुर इन सभी रूटों पर जाने वाले यात्रियों को बसों में बैठने से पहले टिकट बुक करानी होगी. इसके बाद ही वे बसों में प्रवेश कर पाएंगे. वहीं, अगर रास्ते में कोई सवारी बैठती है तो उसे कंडक्टर से बस से टिकट लेनी होगी. बसों में ड्राइवर कंडक्टर के साथ-साथ सवारियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

क्या कहते हैं चालक

एचआरटीसी चालक जीत सिंह का कहना है कि सामवार से ड्यूटी पहले की तरह शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वह लोगों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए तैयार है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें, जिससे वह भी सुरक्षित रहें और सवारियां खुद को भी सुरक्षित रख सकें.

क्या कहते हैं परिचालक

वहीं, एचआरटीसी के परिचालक चमन वर्मा का कहना है कि सरकाकी ओर से दी गई गाइडलाइंस का बसों में पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. दो सीटों पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को बैठने की अनुमति दी गई है. ड्राइवर कंडक्टर की सुरक्षा के लिए एक शीट से केबिन भी बनाया गया है, जिससे बसों में बैठने वाले लोगों के साथ चालक और परिचालक का सोशल डिस्टेंस बना रहे.

बता दें कि जिला सोलन के तकरीबन सभी रूटों पर बसें सोमवार से चलना शुरू हो चुकी है, सवारियां के बस में बैठने से पहले थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. वहीं, बसों के रूटों पर जाने से पहले ही बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है. जिला सोलन सहित परवाणु डिपो से बीबीएन क्षेत्रों को जाने वाली बसें हरियाणा राज्य से होकर नहीं चलेगी.

Last Updated : Jun 1, 2020, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.