सोलन: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार को कसौली लिटफेस्ट के दौरान वहां पर आए विभिन्न वक्ताओं द्वारा संवाद के दौरान दिए गए विभिन्न बयानों पर कोई भी विवाद ना करने की नसीहत देना महंगा पड़ा है.
हिन्दू जागरण मंच ने पूर्व मंत्री के इस बयान को गलत ठहराकर शांता कुमार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में हिंदू जागरण मंच ने मंगलवार को सोलन में रैली निकालकर प्रदर्शन किया और शांता कुमार का पुतला जलाया.
हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री विवेक मौदगील व प्रांत संपर्क प्रमुख राजेश ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा लिटफेस्ट को लेकर दिए गए ब्यान की निंदा की. उन्होंने कहा कि शांता कुमार की कथनी व करनी में बड़ा फर्क है.
ये भी पढ़ें- सेब से लदा ट्रक खाई में लुढ़का, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत