ETV Bharat / state

Solan assembly seat: BJP राजेश कश्यप ने अपने परिवार के साथ किया मतदान, यहां ससुर और दामाद के बीच है मुकाबला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोलन सदर सीट पर ससुर और दामाद के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी राजेश कश्यप और कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने अपने परिवारों के साथ वोट डाल दिया है. (Himachal Election 2022) (Himachal Election 2022 voting in solan) (Dhaniram Shandil vs Rajesh Kashyap) (Congress candidate Dhaniram Shandil cast his vote)

Dhaniram Shandil vs Rajesh Kashyap
2017 में ससुर से हारे थे दामाद
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 1:01 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोलन सदर सीट पर ससुर और दामाद के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी राजेश कश्यप और कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने अपने परिवारों के साथ वोट डाल दिया है. 2017 की तरह एक बार फिर ससुर और दामाद के बीच चुनावी टक्कर होने जा रही है. कांग्रेस के वर्तमान विधायक कर्नल धनीराम शांडिल तीसरी बार यहां से चुनावी समर में उतरे हैं. उनके सामने बीजेपी के डॉ. राजेश कश्यप हैं. बता दें कि सोलन सदर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. (Himachal Election 2022) (Himachal Election 2022 voting in solan) (Dhaniram Shandil vs Rajesh Kashyap) (Dhaniram Shandil vs Rajesh Kashyap) (Congress candidate Dhaniram Shandil casts his vote)

सोलन में रहा है कांग्रेस का वर्चस्व- सोलन सदर सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. ऐसे में भाजपा को इस सीट पर जीतना मुश्किल हो सकता है. हालांकि राजेश कश्यप पिछला चुनाव भी धनीराम शांडिल के खिलाफ लड़ चुके हैं और वह काफी कम वोटों से हारे थे. ऐसे में इस बार चुनावी इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

सोलन सदर से राजेश कश्यप ने अपने परिवार के साथ किया मतदान.

2017 में ससुर ने दामाद को दी थी मात- 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने ससुर और कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल शांडिल से डॉ. राजेश 671 वोटों से हार गए थे, लेकिन अब चुनावी मुकाबला कठिन रहने वाला है. क्योंकि भाजपा का एक महतवपूर्ण धड़ा राजेश कश्यप के खिलाफ सोलन में मोर्चा खोले हुए है, वहीं कांग्रेस में भी गुटों की वजह से यहां कांग्रेस के लिए मुकाबला कठिन रहने वाला है. (BJP candidate from Solan Sadar) (Congress candidate from Solan) (Himachal Assembly Elections 2022)

Congress candidate Dhaniram Shandil casts his vote
सोलन सदर से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने डाला वोट.

10 विस चुनाव में 4 बार BJP, 5 बार कांग्रेस और 1 बार जनता पार्टी को मिली जीत- बता दें कि सोलन विधानसभा सीट पर कांग्रेस का रहा है वर्चस्व आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा सोलन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. सोलन विधानसभा क्षेत्र में 1977 के बाद से अब तक हुए 10 विधानसभा चुनाव में चार बार भाजपा, पांच बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी को जीत मिली है. आंकड़े बताते हैं कि यहां की जनता किसी पार्टी विशेष के बजाय क्षेत्रीय व्यक्तित्व पर भरोसा जताती है, यही कारण है कि यहां पर कोई भी नेता दो बार से ज्यादा अपनी सीट नहीं बचा पाया है.

चाहे वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव बिंदल हों या फिर कांग्रेस की कृष्णा मोहिनी, वर्तमान में सोलन विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक धनीराम शांडिल का कब्जा है. सेना से राजनीति में शामिल हुए धनीराम कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. धनीराम को कांग्रेस के कद्दावर दलित नेताओं में से एक माना जाता है. (Himachal BJP candidates list) (Dhaniram Shandil Congress candidate from Solan seat)

ये भी पढ़ें: Himachal election 2022: इस बार नहीं डाल पाएंगे फर्जी वोट, मतदान केंद्रों पर स्‍कैन होंगी वोटर स्लिप

सोलन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोलन सदर सीट पर ससुर और दामाद के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी राजेश कश्यप और कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने अपने परिवारों के साथ वोट डाल दिया है. 2017 की तरह एक बार फिर ससुर और दामाद के बीच चुनावी टक्कर होने जा रही है. कांग्रेस के वर्तमान विधायक कर्नल धनीराम शांडिल तीसरी बार यहां से चुनावी समर में उतरे हैं. उनके सामने बीजेपी के डॉ. राजेश कश्यप हैं. बता दें कि सोलन सदर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. (Himachal Election 2022) (Himachal Election 2022 voting in solan) (Dhaniram Shandil vs Rajesh Kashyap) (Dhaniram Shandil vs Rajesh Kashyap) (Congress candidate Dhaniram Shandil casts his vote)

सोलन में रहा है कांग्रेस का वर्चस्व- सोलन सदर सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. ऐसे में भाजपा को इस सीट पर जीतना मुश्किल हो सकता है. हालांकि राजेश कश्यप पिछला चुनाव भी धनीराम शांडिल के खिलाफ लड़ चुके हैं और वह काफी कम वोटों से हारे थे. ऐसे में इस बार चुनावी इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

सोलन सदर से राजेश कश्यप ने अपने परिवार के साथ किया मतदान.

2017 में ससुर ने दामाद को दी थी मात- 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने ससुर और कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल शांडिल से डॉ. राजेश 671 वोटों से हार गए थे, लेकिन अब चुनावी मुकाबला कठिन रहने वाला है. क्योंकि भाजपा का एक महतवपूर्ण धड़ा राजेश कश्यप के खिलाफ सोलन में मोर्चा खोले हुए है, वहीं कांग्रेस में भी गुटों की वजह से यहां कांग्रेस के लिए मुकाबला कठिन रहने वाला है. (BJP candidate from Solan Sadar) (Congress candidate from Solan) (Himachal Assembly Elections 2022)

Congress candidate Dhaniram Shandil casts his vote
सोलन सदर से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने डाला वोट.

10 विस चुनाव में 4 बार BJP, 5 बार कांग्रेस और 1 बार जनता पार्टी को मिली जीत- बता दें कि सोलन विधानसभा सीट पर कांग्रेस का रहा है वर्चस्व आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा सोलन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. सोलन विधानसभा क्षेत्र में 1977 के बाद से अब तक हुए 10 विधानसभा चुनाव में चार बार भाजपा, पांच बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी को जीत मिली है. आंकड़े बताते हैं कि यहां की जनता किसी पार्टी विशेष के बजाय क्षेत्रीय व्यक्तित्व पर भरोसा जताती है, यही कारण है कि यहां पर कोई भी नेता दो बार से ज्यादा अपनी सीट नहीं बचा पाया है.

चाहे वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव बिंदल हों या फिर कांग्रेस की कृष्णा मोहिनी, वर्तमान में सोलन विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक धनीराम शांडिल का कब्जा है. सेना से राजनीति में शामिल हुए धनीराम कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. धनीराम को कांग्रेस के कद्दावर दलित नेताओं में से एक माना जाता है. (Himachal BJP candidates list) (Dhaniram Shandil Congress candidate from Solan seat)

ये भी पढ़ें: Himachal election 2022: इस बार नहीं डाल पाएंगे फर्जी वोट, मतदान केंद्रों पर स्‍कैन होंगी वोटर स्लिप

Last Updated : Nov 12, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.