सोलन: स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल के सभी अस्पतालों में 80 प्रतिशत स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को सुविधा मिलेगी. मंत्री शांडिल ने कहा कि अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ -साथ दवाईयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी. कुछ जगह से शिकायत मिली है कि गरीब लोगों को दवाईयां नहीं मिल रही इसको लेकर भी प्रावधान किया जाएगा.
फाइनेंस कमेटी गठित: पदों को भरने एवं अस्पतालों में मशीनों की कहां-कहां कमियां है इसपर भी बातचीत की जाएगी, ताकि लोगों को बेहरतर सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ की नियुक्ति को लेकर भी फाइनेंस कमेटी तैयार की गई है और जहां स्टाफ की जरूरत होगी उसको लेकर आज चर्चा होगी.
कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि छोटे से लेकर बड़े अस्पतालों में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसको लेकर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. वहीं ,स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और इसको लेकर निर्देश भी जारी किए गए हैं. वहीं लोगों से भी बार-बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.
बद्दी में बैठक लेंगे स्वास्थ्य मंत्री शांडिल: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल आज बद्दी में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेंगे. प्रदेश स्तर की इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं प्रदेश के अस्पताल में क्या-क्या कमियां है और उन्हें कैसे ठीक किया जा सकता है. इस पर भी जिले के सीएमओ बैठक के दौरान अपनी बात रखेंगे. बता दें कि सुखविंदर सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा यह बात कह रही है. आज होने वाली बैठक में कुछ अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.