ETV Bharat / state

Girls Sports Competition In solan: सोलन में 27 अक्टूबर से शुरू होगी अंडर-19 गर्ल्स की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, 600 प्रतिभागी लेंगे भाग

सोलन में 27 अक्टूबर से अंडर-19 गर्ल्स की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु होने जा रहा है. इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल करेंगे. बता दें कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में 600 प्रतिभागी भाग लेने वाले हैं. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ मिलकर शिक्षा विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (Girls Sports Competition In solan) (Solan Girls State Level Sports Competition)

Girls Sports Competition In solan from 27 october
सोलन में 27 अक्टूबर से शुरु होगी अंडर-19 गर्ल्स की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 5:42 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पहली बार राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है, यह खेलकूद प्रतियोगिता 27 से 30 अक्टूबर तक सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित होने जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह प्रतियोगिता गर्ल्स की राज्यस्तरीय होगी, जिसमें प्रदेशभर से 600 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे. वहीं, इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनीराम शांडिल करेंगे. दरअसल, बुधवार को राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर उच्च शिक्षा विभाग सोलन के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमे प्रतियोगिता को लेकर अंतिम रूपरेखा तैयार की गई.

दरअसल, जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा विभाग सोलन के उपनिदेशक जगदीश नेगी ने बताया कि गर्ल्स की अंडर-19 माइनर गेम्स की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शहर के ठोड़ो मैदान में आयोजित होगी. जिसको लेकर बच्चों के ठहरने और खान-पान की सुविधा को लेकर कार्य पूरा कर लिया गया है, इसी के साथ प्रबंधन के लिए विद्यालय प्रमुखों की ड्यूटी में लगा दी गई है.

जगदीश नेगी ने कहा कि करीब 600 प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ भी बैठक भी की जा चुकी है और इसे बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा, क्योंकि पहली बार सोलन जिला राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. जगदीश नेगी ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग से बात की गई है और उनसे उचित मात्रा में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की बात कही गई है. वहीं ,क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के डॉक्टर भी इस दौरान मैदान में मौजूद रहेंगे, ताकि आपातकाल की स्थिति में छात्राओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवा सके.

ये भी पढ़ें: ठोडो मैदान में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता, ऊर्जा मंत्री बोले, जमीन मिली तो सोलन में बनाएंगे एस्ट्रोटर्फ मैदान

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पहली बार राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है, यह खेलकूद प्रतियोगिता 27 से 30 अक्टूबर तक सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित होने जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह प्रतियोगिता गर्ल्स की राज्यस्तरीय होगी, जिसमें प्रदेशभर से 600 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे. वहीं, इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनीराम शांडिल करेंगे. दरअसल, बुधवार को राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर उच्च शिक्षा विभाग सोलन के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमे प्रतियोगिता को लेकर अंतिम रूपरेखा तैयार की गई.

दरअसल, जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा विभाग सोलन के उपनिदेशक जगदीश नेगी ने बताया कि गर्ल्स की अंडर-19 माइनर गेम्स की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शहर के ठोड़ो मैदान में आयोजित होगी. जिसको लेकर बच्चों के ठहरने और खान-पान की सुविधा को लेकर कार्य पूरा कर लिया गया है, इसी के साथ प्रबंधन के लिए विद्यालय प्रमुखों की ड्यूटी में लगा दी गई है.

जगदीश नेगी ने कहा कि करीब 600 प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. इसके लिए जिला प्रशासन के साथ भी बैठक भी की जा चुकी है और इसे बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा, क्योंकि पहली बार सोलन जिला राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. जगदीश नेगी ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग से बात की गई है और उनसे उचित मात्रा में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की बात कही गई है. वहीं ,क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के डॉक्टर भी इस दौरान मैदान में मौजूद रहेंगे, ताकि आपातकाल की स्थिति में छात्राओं को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवा सके.

ये भी पढ़ें: ठोडो मैदान में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता, ऊर्जा मंत्री बोले, जमीन मिली तो सोलन में बनाएंगे एस्ट्रोटर्फ मैदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.