सोलन: हिमाचल में फर्जी डिग्री घोटाले को लेकर विवादों में घिरी मानव भारती यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को पुलिस कस्टडी में 16 मार्च तक का रिमांड दे दिया गया है. रजिस्ट्रार अनुपमा के गिरफ्तार होने के बाद इस मामले में कहीं हम खुलासे हो सकते हैं.
बता दें कि शुक्रवार को याचिका खारिज होने के बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उसे शनिवार को सोलन कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 16 मार्च तक पुलिस हिरासत के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा की तलाश सोलन पुलिस लगातार कर रही है. वहीं, इससे पहले भी दो आरोपी प्रमोद कुमार और मनीष गोयल जो कि मानव भारती विश्वविद्यालय में कार्यरत है, उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामला: कई राज्यों से जुड़े हैं फर्जी डिग्री के तार, जल्द हो सकते हैं नए खुलासे