सोलन: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई गई.
दरअसल वीरभद्र सिंह शिमला से ऊना जा रहे थे. इसी बीच सोलन में उनकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में वीरभद्र सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरा.
प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी अमन सेठी ने बताया कि वीरभद्र सिंह बीते शुक्रवार को सोलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं वीरभद्र सिंह के सामने रखी.
इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी को लेकर शिकायतें व नाराजगी जताई. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के कार्यक्रमों की जानकारियां नहीं मिल पा रहीं ऐसे में चुनाव प्रचार करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि 20 अप्रैल को सोलन में कांग्रेस की रैली होनी है. ऐसे में अगर कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में कामयाब नहीं होते तो कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.