सोलन: जिला के सपरून स्थित पावर हाउस रोड पर एक व्यवसाई के घर पर अज्ञात हमलावर ने हवाई फायरिंग की. 3 बार हवा में फायर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जिला की सीमाओं को चारों तरफ से सील कर दिया है.
बता दें कि यह गोलियां सोलन के व्यवसाई राजकुमार मित्तल के घर पर चलाई गई है. कुछ दिन पहले इनके कसाई गली स्थित कार्यालय में भी नकाब पोशों ने इन पर बंदूक तानी थी.
गौर रहे कि राजकुमार मित्तल व एक अन्य व्यवसाई के बीच विवाद चला हुआ है, जिसके चलते सोलन शहर में इस प्रकार की घटनाएं पहले भी घट चुकी है. वहीं, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने भी मौके का दौरा किया.