ETV Bharat / state

30 हजार रिश्वत लेते अग्निशमन अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार, विजिलेंस ने की कार्रवाई - डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा

अग्निशमन अधिकारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार पर आरोप है कि देवेंद्र ने एक होटल में अग्निशमन उपकरण स्थापित करने के लिए एनओसी देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

Fire officer arrested
30 हजार रिश्वत लेते अग्निशमन अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार.
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:45 PM IST

बद्दी/सोलन: बद्दी में विजिलेंस टीम ने अग्निशमन अधिकारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई विजिलेंस टीम ने शिकायत मिलने पर की है. अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार पर आरोप है कि देवेंद्र ने एक होटल में अग्निशमन उपकरण स्थापित करने के लिए एनओसी देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

शनिवार शाम 6 बजे सोलन की विजिलेंस टीम ने एक निजी होटल में डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा की अगुवाई में फॉयर अफसर बद्दी देवेंद्र कुमार झौटा को धर दबोचा लिया. विजिलेंस टीम ने बद्दी में दबिश दी थी शिकायतकर्ता के साथ हुई डील के बाद फॉयर कंस्लटेंट फॉयर कार्यालय से दूरी पर स्थित एक निजी में होटल में अधिकारी को पैसे दे रहा था.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान विजिलेंस टीम ने फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को रंगे हाथों दबोच लिया. शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह सैणी से फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा ने फॉयर एनओसी देने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. डील के बाद वह एक निजी होटल में फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को 30 हजार रुपये देने पहुंचा था.

डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने कहा कि टीम को शिकायत मिली थी, जिसमें गुरप्रीत सिंह ने बताया कि फॉयर अफसर बद्दी एनओसी देने की एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है, जिस पर विजिलेंस की टीम ने फॉयर अफसर बद्दी देवेंद्र कुमार झौटा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.

रिश्वत लेने के आरोप में फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को गिरफ्तार कर और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, साल 2009 में भी फायर स्टेशन बद्दी के फायर अधिकारी शेर सिंह थापा भी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे, जिसमें एक उद्योग को एनओसी देने की एवज में रकम मांगी गई थी

बद्दी/सोलन: बद्दी में विजिलेंस टीम ने अग्निशमन अधिकारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई विजिलेंस टीम ने शिकायत मिलने पर की है. अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार पर आरोप है कि देवेंद्र ने एक होटल में अग्निशमन उपकरण स्थापित करने के लिए एनओसी देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

शनिवार शाम 6 बजे सोलन की विजिलेंस टीम ने एक निजी होटल में डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा की अगुवाई में फॉयर अफसर बद्दी देवेंद्र कुमार झौटा को धर दबोचा लिया. विजिलेंस टीम ने बद्दी में दबिश दी थी शिकायतकर्ता के साथ हुई डील के बाद फॉयर कंस्लटेंट फॉयर कार्यालय से दूरी पर स्थित एक निजी में होटल में अधिकारी को पैसे दे रहा था.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान विजिलेंस टीम ने फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को रंगे हाथों दबोच लिया. शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह सैणी से फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा ने फॉयर एनओसी देने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. डील के बाद वह एक निजी होटल में फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को 30 हजार रुपये देने पहुंचा था.

डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने कहा कि टीम को शिकायत मिली थी, जिसमें गुरप्रीत सिंह ने बताया कि फॉयर अफसर बद्दी एनओसी देने की एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है, जिस पर विजिलेंस की टीम ने फॉयर अफसर बद्दी देवेंद्र कुमार झौटा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.

रिश्वत लेने के आरोप में फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को गिरफ्तार कर और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, साल 2009 में भी फायर स्टेशन बद्दी के फायर अधिकारी शेर सिंह थापा भी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे, जिसमें एक उद्योग को एनओसी देने की एवज में रकम मांगी गई थी

Intro:

बद्दी में विजिलेंस ने अग्निशमन अधिकारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिर तार किया गया है।

Body:बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है। आरोप है कि अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने एक होटल में अग्निशमन उपकरण स्थापित करने के लिए एनओसी देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। शनिवार शाम करीबन 6 बजे के बीच विजिलेंस सोलन की टीम ने एक निजी होटल में डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा की अगुवाई में फॉयर अफसर बद्दी देवेंद्र कुमार झौटा को धर दबोचा। शुक्रवार शाम ही विजिलेंस की टीम ने बद्दी में दबिश दे दी थी और पूरी कार्रवाई को सिरे चढ़ाने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही शिकायतकर्ता के साथ हुई डील के बाद फॉयर कंस्लटेंट फॉयर कार्यालय के थोड़ी दूरी पर स्थित एक निजी होटल में पैसे दे रहा था, तो विजिलेंस की टीम ने फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को रंगे हाथों दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह सैणी से फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा ने फॉयर एनओसी देने के एवज में 50 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। गुरप्रीत सिंह सैणी के साथ हुई फॉयर अफसर की डील के बाद वह एक निजी होटल में फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को 30 हजार रूपये देने पहुंचा था। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने पहले से ही जाल बिछा रखा था। जिसे ही फॉयर कंस्लटेंट ने फॉयर अफसर को 30 हजार की रिश्वत दी, तो विजिलेंस की टीम ने फॉयर अफसर को रंगे हाथों दबोच लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई में डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा के साथ इंस्पेक्टर हंसराज, इंस्पेक्टर संदीप शर्मा, इंस्पेक्टर अजय भारद्वाज, इंस्पेक्टर संदीप कुमार, इंस्पेक्टर तेज राम शर्मा, इंस्पेक्टर कमल शर्मा, एचएचसी सुधीर व संजीव शामिल रहे।
संतोष शर्मा, डीएसपी विजिलेंस सोलन।
ब्यान : विजिलेंस की टीम को गुरप्रीत सिंह सैणी की शिकायत मिली थी। जिसमें गुरप्रीत सिंह ने बताया था कि फॉयर अफसर बद्दी उनसे फॉयर एनओसी देने के एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर फॉयर अफसर बद्दी देवेंद्र कुमार झौटा को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। विभाग ने रिश्वत लेने के आरोप में फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को गिर तार कर लिया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। और साथ ही फायर अधिकारी द्वारा उनके कार्यकाल में बद्दी के अंदर जितने भी उद्योगों को एनओसी जारी की गई है उन पर भी जांच की जाएगी

बॉक्स :वहीं साल 2009 में भी फायर स्टेशन बद्दी के फायर अधिकारी शेर सिंह थापा भी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे जिसमें भी एक उद्योग को एनओसी देने की एवज में रकम मांगी गई थीConclusion:बड़ा इट : संतोष शर्मा ( DSP विजिलेंस)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.