बद्दी/सोलन: बद्दी में विजिलेंस टीम ने अग्निशमन अधिकारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई विजिलेंस टीम ने शिकायत मिलने पर की है. अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार पर आरोप है कि देवेंद्र ने एक होटल में अग्निशमन उपकरण स्थापित करने के लिए एनओसी देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.
शनिवार शाम 6 बजे सोलन की विजिलेंस टीम ने एक निजी होटल में डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा की अगुवाई में फॉयर अफसर बद्दी देवेंद्र कुमार झौटा को धर दबोचा लिया. विजिलेंस टीम ने बद्दी में दबिश दी थी शिकायतकर्ता के साथ हुई डील के बाद फॉयर कंस्लटेंट फॉयर कार्यालय से दूरी पर स्थित एक निजी में होटल में अधिकारी को पैसे दे रहा था.
इस दौरान विजिलेंस टीम ने फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को रंगे हाथों दबोच लिया. शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह सैणी से फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा ने फॉयर एनओसी देने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. डील के बाद वह एक निजी होटल में फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को 30 हजार रुपये देने पहुंचा था.
डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने कहा कि टीम को शिकायत मिली थी, जिसमें गुरप्रीत सिंह ने बताया कि फॉयर अफसर बद्दी एनओसी देने की एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है, जिस पर विजिलेंस की टीम ने फॉयर अफसर बद्दी देवेंद्र कुमार झौटा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.
रिश्वत लेने के आरोप में फॉयर अफसर देवेंद्र कुमार झौटा को गिरफ्तार कर और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, साल 2009 में भी फायर स्टेशन बद्दी के फायर अधिकारी शेर सिंह थापा भी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे, जिसमें एक उद्योग को एनओसी देने की एवज में रकम मांगी गई थी