सोलन: जिला के धर्मपुर में कोरोना पॉजिटिव पाई गई यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस छात्रा के माता-पिता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. क्वारंटाइन अवधि के दौरान युवती के माता-पिता नियमों को ताक पर रखकर उससे मिलने पहुंचते थे. क्वारंटाइन सेंटर के प्रबंधन ने उन्हें न आने की हिदायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद परिजन बार-बार युवती से मिलने पहुंचते रहे.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि क्वारंटाइन में युवती से उसके माता-पिता मिलने जाते थे. निजी होटल में बनाए क्वारंटाइन सेंटर के प्रबंधक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि छात्रा 22 जून को दिल्ली एयरपोर्ट से भारत पहुंची थी. जिसके बाद वह 23 जून को धर्मपुर पहुंची. युवती को धर्मपुर के निजी होटल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहीं, 27 जून को छात्रा का कोरोना सैंपल लिया गया था. जांच के दौरान युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित छात्रा का इलाज नौणी केयर सेंटर में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: कांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले पॉजिटिव, 5 हुए स्वस्थ