ETV Bharat / state

बद्दी में पुलिस ने एक दर्जन दुकानों में की छापेमारी, डुप्लीकेट डिटर्जेंट पाउडर बरामद - ईटीवी भारत

बद्दी में पुलिस ने एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में दो दुकानों से डुप्लीकेट डिटर्जेंट पाउडर बरामद किया गया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 12:27 PM IST

बद्दी: घरेलू उत्पादों का निर्माण करने वाली देश की प्रसिद्ध निजी कंपनी की टीम ने बद्दी के दो दुकानदारों को रंगे हाथों पकड़ा है. इन दुकानदारों के पास से उक्त कंपनी के नकली डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट बरामद किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि उनकी कंपनी का नकली सामान बद्दी में बिक रहा है, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने अपनी टीम बनाकर एक सप्ताह पहले इलाके की सभी दुकानों का दौरा किया और कुछ दुकानों से कंपनी का डिटर्जेंट पाउडर खरीद कर लैब में जांच के लिए भेजा.

एनके शर्मा (ASP)

लैब में जांच के दौरान पाया गया कि कुछ एक दुकानों में रखा हुआ कंपनी का उत्पाद डुप्लीकेट था, जिसके आधार पर कंपनी की टीम ने बद्दी पुलिस को साथ लेकर करीब एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की, जिनमें से दो दुकानों के पास से डुप्लीकेट डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट मिले.

वहीं, कंपनी के होलसेलर का कहना था कि उन्होंने इन दोनों दुकानों को कभी माल नहीं दिया. दुकानदारों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उनको माल की सप्लाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बद्दी के मकान नंबर 312 में रहने वाला सुरेंद्र गर्ग निवासी कैथल हरियाणा सप्लाई करता था. हालांकि उन्हें इस माल के नकली होने की जानकारी नहीं है. फिलाहल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बद्दी: घरेलू उत्पादों का निर्माण करने वाली देश की प्रसिद्ध निजी कंपनी की टीम ने बद्दी के दो दुकानदारों को रंगे हाथों पकड़ा है. इन दुकानदारों के पास से उक्त कंपनी के नकली डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट बरामद किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि उनकी कंपनी का नकली सामान बद्दी में बिक रहा है, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने अपनी टीम बनाकर एक सप्ताह पहले इलाके की सभी दुकानों का दौरा किया और कुछ दुकानों से कंपनी का डिटर्जेंट पाउडर खरीद कर लैब में जांच के लिए भेजा.

एनके शर्मा (ASP)

लैब में जांच के दौरान पाया गया कि कुछ एक दुकानों में रखा हुआ कंपनी का उत्पाद डुप्लीकेट था, जिसके आधार पर कंपनी की टीम ने बद्दी पुलिस को साथ लेकर करीब एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की, जिनमें से दो दुकानों के पास से डुप्लीकेट डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट मिले.

वहीं, कंपनी के होलसेलर का कहना था कि उन्होंने इन दोनों दुकानों को कभी माल नहीं दिया. दुकानदारों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उनको माल की सप्लाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बद्दी के मकान नंबर 312 में रहने वाला सुरेंद्र गर्ग निवासी कैथल हरियाणा सप्लाई करता था. हालांकि उन्हें इस माल के नकली होने की जानकारी नहीं है. फिलाहल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:


घड़ी डिटरजेंट की टीम की बद्दी में छापेमारी
एक दर्जन दुकानों से बरामद किया डुपलिकेट डिटरजेंट पाऊडर

Body:घड़ी डिटरजेंट पाऊडर व साबून बनाने बाली कानपुर की टीम ने बद्दी की लगभग एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर डुपलीकेट घड़ी डिटरजेंट पाउडर बरामद किया । जानकारी देते हुए उद्योग के ए.जी.एम. मनोज कुमार सिंह, ने बताया कि बी.बी.एन. क्षेत्र में डुपलिकेट डिटरजेंट पाउडर बिकने की उन्हें लगातर शिकायतें मिल रही थी व जिसके आधार पर उद्योग की कानपुर की टीम ने पहले तो एक सप्ताह पहले क्षेत्र की दुकानों का गुप्त रूप से दौरा किया था व कुछ दुकानों से घड़ी डिटरजेंट के पाउडर खरीद कर उन्हें लैब में चैक करवाया था। उन्हेांने बताया कि बद्दी की ज्यादातर दुकानों में रखा हुआ उनक ा उत्पाद डुपलीकेट पाया गया । जिसके आधार पर उद्योग की कानपुर की टीम ने मंगलवार को बद्दी पुलिस को लेकर बद्दी की लगभग एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की व दो दुकानों पर उनके उत्पाद डुपलीकेट पाया गया । उन्हेांने बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में उनकी कंपनी द्वारा बनाया गया डिटरजेंट पाऊडर बिक्री किया जाता है । कंपनी का ट्रेडमार्क व कॉपीराईट रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के अंर्तगत निहित है जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर 775324 एवं कॉपी पंजीकरण नम्बर ए-127003/ 2018 है। जिसके अंर्तगत कोई भी कंपनी व संस्थान किसी व्यक्ति द्वारा घड़ी एंव उसके मिलते जुलते नाम का प्रयोग कर बिक्री नहीं कर सकता । परन्तु बड़ी हैरानी की बात है कि प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में उनके उद्योग का प्रोडक्ट घड़ी डिटरजेंट पाऊडर बिना किसी रोक टोक के डुपलीकेट बनाकर दुकानदारों द्वारा सस्ते दाम पर बिक रहा है। इसके बारे में जब ए.एस. पी. बद्दी एन. के. शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उद्योग की तरफ से उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार उनके उद्योग का उत्पाद घड़ी डिटरजेंट डुपलीकेट बेच रहे हैं व पुलिस की टीम उद्योग प्रबन्धन की टीम के साथ भेज दी गई थी व कुछ दुकानों पर भी छापेमारी की गई है। उन्हेांने बताया कि देा दुकानों से नकली घड़ी डिटरजेंट पाया गया है व कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।Conclusion:BYTE :मनोज कुमार सिंह, ब्रिजेश पांडे मैनेजर
BYTE : NK SHARMA ( ASP)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.