बद्दी: घरेलू उत्पादों का निर्माण करने वाली देश की प्रसिद्ध निजी कंपनी की टीम ने बद्दी के दो दुकानदारों को रंगे हाथों पकड़ा है. इन दुकानदारों के पास से उक्त कंपनी के नकली डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि उनकी कंपनी का नकली सामान बद्दी में बिक रहा है, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने अपनी टीम बनाकर एक सप्ताह पहले इलाके की सभी दुकानों का दौरा किया और कुछ दुकानों से कंपनी का डिटर्जेंट पाउडर खरीद कर लैब में जांच के लिए भेजा.
लैब में जांच के दौरान पाया गया कि कुछ एक दुकानों में रखा हुआ कंपनी का उत्पाद डुप्लीकेट था, जिसके आधार पर कंपनी की टीम ने बद्दी पुलिस को साथ लेकर करीब एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की, जिनमें से दो दुकानों के पास से डुप्लीकेट डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट मिले.
वहीं, कंपनी के होलसेलर का कहना था कि उन्होंने इन दोनों दुकानों को कभी माल नहीं दिया. दुकानदारों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उनको माल की सप्लाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बद्दी के मकान नंबर 312 में रहने वाला सुरेंद्र गर्ग निवासी कैथल हरियाणा सप्लाई करता था. हालांकि उन्हें इस माल के नकली होने की जानकारी नहीं है. फिलाहल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.