ETV Bharat / state

ऑनलाइन होंगे रोजगार कार्यालय, बेरोजगार युवाओं को घर बैठे मिलेगा रोजगार: श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल

आज सोलन में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. वहीं, रोजगार मेले में श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार कार्यालयों को ऑनलाइन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज़
सोलन में मेगा रोजगार मेले में पहुंचे युवा.
author img

By

Published : May 3, 2023, 3:12 PM IST

Updated : May 3, 2023, 3:28 PM IST

श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल जानकारी देते हुए.

सोलन: बुधवार को हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 50 कंपनियों ने भाग लिया और प्रदेशभर के युवाओं ने इस मेले में रोजगार के लिए आवेदन किया. रोजगार मेले की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल ने की. जिन्होंने कहा कि भले ही बारिश की वजह से आज रोजगार मेले पर असर पड़ा हो, लेकिन आने वाले समय में और भी ज्यादा रोजगार मेले हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे.

श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि रोजगार मेलों के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी रोजगार को लेकर युवाओं के भविष्य में वर्तमान सरकार द्वारा लिए जाएंगे, ताकि जो बेरोजगारी की समस्या आज देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही है उस पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को नौकरी देने का है, जो इधर उधर भटक रहे हैं.

solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज़
रोजगार मेले में पहुंचे युवा.

रोजगार मेले में एक साथ ही कंपनियां युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान कर रही है. जिससे युवाओं को भी लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रोजगार कार्यालयों को ऑनलाइन किया जाएगा ताकि युवा रोजगार के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सके और युवाओं को भी आने वाली भर्तियों की जानकारी मिल सके. बता दें कि बुधवार सुबह से बारिश का दौर जारी है, लेकिन इस बारिश के मौसम में भी युवाओं में रोजगार को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि आज सोलन में राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है,जिसमे विभिन्न रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बीएससी, एमएससी, बी फार्मा, डी फार्मा, आईटीआई फीटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक, वेलडर, ऑटोमोबाईल, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, बी टेक, एम टेक, इलेक्ट्रिकल केमिकल, कम्प्यूटर सांइस, फुटवियर में डिप्लोमा व डिग्री निर्धारित की गई है. इस रोजगार मेले में कुल 2263 पद भरे जाने है. वहीं रोजगार मेला 4 बजे तक चलेगा.

Read Also- Himachal Weather Update: हिमाचल में मई में बारिश और बर्फबारी, अटल टनल आवाजाही के लिए बंद

श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल जानकारी देते हुए.

सोलन: बुधवार को हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 50 कंपनियों ने भाग लिया और प्रदेशभर के युवाओं ने इस मेले में रोजगार के लिए आवेदन किया. रोजगार मेले की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल ने की. जिन्होंने कहा कि भले ही बारिश की वजह से आज रोजगार मेले पर असर पड़ा हो, लेकिन आने वाले समय में और भी ज्यादा रोजगार मेले हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे.

श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि रोजगार मेलों के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी रोजगार को लेकर युवाओं के भविष्य में वर्तमान सरकार द्वारा लिए जाएंगे, ताकि जो बेरोजगारी की समस्या आज देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही है उस पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को नौकरी देने का है, जो इधर उधर भटक रहे हैं.

solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज़
रोजगार मेले में पहुंचे युवा.

रोजगार मेले में एक साथ ही कंपनियां युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान कर रही है. जिससे युवाओं को भी लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रोजगार कार्यालयों को ऑनलाइन किया जाएगा ताकि युवा रोजगार के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सके और युवाओं को भी आने वाली भर्तियों की जानकारी मिल सके. बता दें कि बुधवार सुबह से बारिश का दौर जारी है, लेकिन इस बारिश के मौसम में भी युवाओं में रोजगार को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि आज सोलन में राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है,जिसमे विभिन्न रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बीएससी, एमएससी, बी फार्मा, डी फार्मा, आईटीआई फीटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक, वेलडर, ऑटोमोबाईल, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, बी टेक, एम टेक, इलेक्ट्रिकल केमिकल, कम्प्यूटर सांइस, फुटवियर में डिप्लोमा व डिग्री निर्धारित की गई है. इस रोजगार मेले में कुल 2263 पद भरे जाने है. वहीं रोजगार मेला 4 बजे तक चलेगा.

Read Also- Himachal Weather Update: हिमाचल में मई में बारिश और बर्फबारी, अटल टनल आवाजाही के लिए बंद

Last Updated : May 3, 2023, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.