सोलन: सोलन शहर में इन दिनों पेयजल की काफी किल्लत हो रही है. नगर निगम शहर में चौथे दिन पानी की सप्लाई कर रहा है, जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूं तो अक्सर गर्मियों के दिनों में इस तरह के हालात सोलन शहर में देखने को मिलते थे, लेकिन इस बार फरवरी माह में ही सोलन में जून जैसे हालात बन गए हैं. सोमवार की बात करें तो नगर निगम सोलन के पास 15 लाख गैलन पानी पहुंचा है. वहीं, शहर में रोजना 20 लाख गैलन पानी की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में पानी के वितरण को लेकर निगम को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सोलन नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा ने बताया की नगर निगम रोजाना शहर में पानी की सप्लाई करने के लिए प्रयासरत है. लेकिन, निगम के पास पानी की सप्लाई पूरी नहीं पहुंच रही है. सोमवार को भी निगम के पास 15 लाख गैलन पानी पहुंचा है. उन्होंने कहा कि शहर में चौथे दिन पानी की सप्लाई हो रही है. उन्होंने बताया कि शहर में कई जगह पानी की पाइपों में लीकेज की समस्या भी है. ऐसे में कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत ठीक किया जाए.
उन्होंने कहा कि शहर में लोगों को पानी पर्याप्त मात्रा में मिले और सही समय पर मिले, इसके लिए निगम कार्य कर रहा है. आने वाले दिनों में जल शक्ति विभाग के साथ तालमेल बिठाते हुए पानी की सप्लाई शहर में दूसरे व तीसरे दिन करने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि सोलन शहर को अश्वनी और गिरी पेयजल योजना से पानी की सप्लाई की जाती है. लेकिन, इन दिनों शहर में पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं रो पा रही है. रोजाना शहर को 20 से 22 लाख गैलन पानी की जरूरत पड़ती है. लेकिन, इन दिनों 15 से 18 लाख गैलन पानी ही पेयजल योजनाओं से शहर में पहुंच रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने से पानी की किल्लत और बढ़ सकती है.
ये भी पढे़ं: कुल्लू में छात्र की निर्मम पिटाई! प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षकों पर आरोप, DC ने SDM को सौंपी जांच