सोलन: हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के सहयोग से आयोजित अंडर-16 राज्य स्तरीय छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में हमीरपुर की टीम ने बाजी मारी और छात्र वर्ग में साई हॉस्टल बिलासपुर की टीम विजेता रही. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए.
नव आदर्श स्कूल कडूआना के खेल मैदान में खेली गई इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग का फाइनल मैच हमीरपुर व मंडी के बीच हुआ, जिसमें हमीरपुर की टीम ने 46-42 के अंतर से जीत दर्ज की.
इससे पहले सेमीफाइनल में हमीरपुर की टीम ने सोलन की टीम को 39-37 और मंडी की टीम ने शिमला को 43-33 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. छात्रा वर्ग में साई हॉस्टल बिलासपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में सिरमौर को 61-14 से पराजित किया. इससे पहले सेमीफाइनल मैच में सिरमौर की टीम ने मंडी को 58-42 और साई हॉस्टल बिलासपुर ने बिलासपुर की टीम को पराजित किया. मुख्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार बांटे
इस मौके पर मुख्यातिथि दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के पदाधिकारियों को बधाई दी और बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी. विधायक ने खेलकूद के जरिए बच्चों को नशे जैसी कृतियों से दूर रहने की सलाह दी. इस मौके पर भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अंदर कई कबड्डी संघ कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह स्वयं हिमाचल प्रदेश कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें पूरे विश्व मैं बेहतरीन कबड्डी प्लेयर के रूप में पहचान मिली. उन्होंने कहा कि बच्चों को इधर-उधर ना भटकते हुए मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के साथ जुड़ना चाहिए.