सोलन: प्रदेश में कांग्रेस पार्टी इन दिनों दो गुटों में विभाजित नजर आ रही है. प्रदेश कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह को लेकर सोलन विधायक और पूर्व में मंत्री रहे कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस दल सबसे बड़ा दल है. ऐसे में सबसे बड़े दल में मनमुटाव होना आम बात है. उन्होंने कहा कि घर जितना बड़ा हो उनमें भी उतने ही मनमुटाव चलचे रहते हैं, लेकिन बातचीत के माध्यम से उन सभी मनमुटाव को खत्म किया जाता है.
पंचायत, निकाय और 2022 चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार
विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी भी एकजुट है और आने वाले पंचायत, निकाय और 2022 के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी कमर कस चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह जैसी कोई भी बात नहीं है, जिसके कारण पार्टी में मनमुटाव हो.
बातों से सुलझ जाते हैं मनमुटाव
सोलन विधायक ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता परिपक्वव और समझदार हैं. ये नेता अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों से हर दल के लोगों में मनमुटाव भी हो जाता है, लेकिन वह बातें अपने आप ही ठीक हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि जो भी मनमुटाव है वो बातों के माध्यम से सुलझ जाते हैं.
दो गुट नहीं कांग्रेस अभी भी एकजुट
धनीराम शांडिल ने राजा वीरभद्र सिंह के घर पर लंच के लिए सभी कांग्रेस नेताओं के न आने पर कहा कि कोरोना महामारी के चलते कुछ लोग और कुछ अपने निजी काम के चलते वहां नहीं जा पाए थे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पार्टी दो गुटों में बंट चुकी है.उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट है. शिमला में रखा गया भोज का कार्यक्रम एक पारिवारिक गेट टू गेदर था.
ये भी पढ़ें: सोलन में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, पांच दिन में सामने आए 130 केस