बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) बरोटीवाला-नालागढ़ में हर साल बारिश से करोड़ों के नुकसान होने के बावजूद भी प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया. बरोटीवाला की ग्राम पंचायत मंधाला (Gram Panchayat Mandhala) में लोगों के यहां बारिश का पानी घुस गया. सुरेंद्र मेहता ने बताया घर का सामान जलमग्न हो गया, जिससे काफी नुकसान हुआ. ग्रामीणों ने बताया कई बार पंचायत और बीबीएनडीए (BBNDA) को जानकारी दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
लोगों के मुताबिक देर रात को परिवार के लोगों ने बिजली की मेन सप्लाई बंद नहीं की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में बीबीएनडीए ने हाल ही में एक गली का निर्माण कराया है. ग्रामीणों के मुताबिक डंगा लगाने के लिए कहा गया, लेकिन अधिकारियों ने नजर अंदाज कर दिया. सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर भी इस बारे में शिकायत की गई पर कोई समाधान नहीं निकला.
ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रशासन जो काम करा रहा है उसकी जांच की जाए. वहीं, ग्राम पंचायत मंधाला की प्रधान लता देवी ने बताया कि उन्हें सुबह इस बारे में सूचना मिली कि एक घर में बरसात का पानी घुस गया है. बीबीएनडीए का डेढ़ साल से कार्य रुका हुआ है, जिसकी वजह से पानी घर में घुस गया. जल्द ही पंचायत बीबीएनडीए के अधिकारियों को इस बारे में पत्र लिखकर जल्द काम पूरा करने के लिए आग्रह करेगी.
बता दें कि रेड अलर्ट के बाद हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई जगहों पर मलबा गिरने से यातायात भी ठप हो गया है. प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही बरसात के मौसम में नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:तोजिंग नाला से अब तक 7 लोगों के शव बरामद, 3 अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी