सोलन: बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में चल रहे मानवभारती फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राणा की याचिका रद्द हो चुकी है. वहीं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही राणा सलाखों के पीछे दिख सकते हैं.
बता दें कि देवभूमि हिमाचल में 5 लाख फर्जी डिग्री बनाने और बेचने वाली मानव भारती यूनिवर्सिटी के मालिक का मुख्य आरोपी राजकुमार राणा की याचिका आज सत्र न्यायालय ने रद्द कर दी है. वहीं जल्द ही राणा को गिरफ्तार किया जा सकता है.
गौर रहे कि फर्जी डिग्री मामले में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और दो आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं. वहीं पुलिस मामले को लेकर प्रदेश में छापेमारी कर रही है. जिसको लेकर जल्द ही बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: परवाणू में गला रेत कर व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस