सोलन: शनिवार सुबह जिला सोलन में कोरोना का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. हैरानी की बात है कि जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो व्यक्ति 3 दिन पहले ही मर चुका है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक 55 वर्षीय व्यक्ति बद्दी में एक निजी दवा कंपनी का कर्मचारी था और सीने में दर्द होने के चलते उसे सीएचसी नालागढ़ अस्पताल लाया गया था.जहां उसकी मृत्यु हो गई.
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर उसका कोरोना टेस्ट लिया था. जिसकी अब 3 दिन के बाद रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन इनके परिवार और इनके सम्पर्क में आये लोगों को आइसोलेट कर दिया है.
बता दें कि प्रदेश के साथ साथ जिला में कोरोना अपना कहर ढा रहा है. जिला में कोरोना का कुल आंकड़ा 1178 पहुंच चुका है और कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 417 पहुंच चुका है.
वहीं, जिला में 720 लोग ठीक हो चुके हैं और 37 लोग माइग्रेट हुए है. कोरोना के कहर से प्रदेश का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कुल कोरोना का आंकड़ा 4780 पहुंच चुका है. वहीं, 1438 एक्टिव मामले इस समय प्रदेश में हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 3268 लोग ठीक हो चुके हैं.