ETV Bharat / state

कोई नहीं रहेगा भूखा, स्थानीय स्तर पर लोगों को भोजन उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता- राजीव सैजल

प्रदेश में लगे कर्फ्यू के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों के खाने की व्यवस्था के लिए सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Cooperation Minister Dr. Rajiv Saizal on curfew
सैजल बोले कोई नहीं रहेगा भूखा
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 12:54 PM IST

सोलन: सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों में सोलन जिला में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश में ऐसे जरूरतमन्द व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है और जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय स्तर पर ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाए. उन्होंने कहा कि परवाणु उद्योग संघ के सहयोग से ऐसे व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें स्थानीय निवासी भी सहयोग कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मंडियों तक पहुंचेगी किसानों की फसल, पशुओं को मिलेगा चारा

डॉ. सैजल ने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिला में किसानों की उपज को मण्डियों तक लाने की उचित व्यवस्था की जाएगी. इस सम्बन्ध में व्यवस्था बना दी गई है और किसानों की उपज अब मंड़ियों तक सुगमता से पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए चारे की भी उचित व्यवस्था बनाई गई है और जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि इस व्यवस्था को सुचारू रखें.

डॉ. सैजल ने निर्देश दिए कि जिला में दूध, दही, दवाओं एवं सब्जियों सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू बनी रहे और राज्य के बाहर से जिला में आने वाली ऐसी सभी प्रकार की आपूर्ति में व्यवधान न आए. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि कर्फ्यू के दौरान लोगों को परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और पूरी स्थिति का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी

सोलन: सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों में सोलन जिला में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश में ऐसे जरूरतमन्द व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है और जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय स्तर पर ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाए. उन्होंने कहा कि परवाणु उद्योग संघ के सहयोग से ऐसे व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें स्थानीय निवासी भी सहयोग कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मंडियों तक पहुंचेगी किसानों की फसल, पशुओं को मिलेगा चारा

डॉ. सैजल ने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिला में किसानों की उपज को मण्डियों तक लाने की उचित व्यवस्था की जाएगी. इस सम्बन्ध में व्यवस्था बना दी गई है और किसानों की उपज अब मंड़ियों तक सुगमता से पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए चारे की भी उचित व्यवस्था बनाई गई है और जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि इस व्यवस्था को सुचारू रखें.

डॉ. सैजल ने निर्देश दिए कि जिला में दूध, दही, दवाओं एवं सब्जियों सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू बनी रहे और राज्य के बाहर से जिला में आने वाली ऐसी सभी प्रकार की आपूर्ति में व्यवधान न आए. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि कर्फ्यू के दौरान लोगों को परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और पूरी स्थिति का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना का मात देकर घर पहुंचा कांगड़ा का रिसर्चर, बयां की वुहान की पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.