कंडाघाट/सोलन: नगर पंचायत कंडाघाट और सिरिनगर ग्राम पंचायत में कार्यालय को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले जहां ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का कार्यालय नगर पंचायत को देने से इनकार किया तो वहीं, उसके बाद प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत के प्रधान और उपप्रधान और अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला को लेकर दर्ज किया गया.
प्रशासन विवाद को सुलझाने का कर रहा प्रयास
वहीं, सोमवार को सिरिनगर ग्राम पंचायत कार्यालय को प्रशासन की ओर से छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जहां ग्रामीण इस बात का विरोध कर रहे है कि इस कार्यालय को खाली नहीं किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन इस विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहा है.
नगर पंचायत कंडाघाट और सिरीनगर पंचायत से एसेट्स व लायबिलिटी लेना चाहता है जबकि सिरी नगर पंचायत दावा कर रही है कि यह भवन लोगों की ओर से पंचायत को दान की गई भूमि पर बनाया गया है और यह आबादी देह पर बनाया गया है. इसे हम नहीं खाली करेंगे. इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से इस भवन को खाली करवाने को लेकर सोमवार को सिरीनगर पंचायत को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया ताकि इस भवन को खाली करवाया जा सके.
एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती
इस दौरान कोई ज्यादा विवाद न हो को लेकर एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है. पंचायत के मेन गेट से अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. डीएसपी हेडक्वॉयर सोलन योगेश दत्त जोशी भी मौके पर पहुंच चुके हैं जबकि एसडीएम कंडाघाट, तहसीलदार, नगर पंचायत कंडाघाट के सचिव सिरीनगर पंचायत कार्यालय में सुबह साढ़े 8 बजे से अंदर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है योग: सीएम जयराम ठाकुर