ETV Bharat / state

CM जयराम ने सोलन मंडल की वर्चुअल रैली को किया संबोधित, 2022 विस चुनाव के लिए कही ये बात - मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को बीजेपी सोलन मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्कूल व कॉलेज खोलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. सीएम ने कोराना काल में मंडल की ओर से किए गए कामों की भी जमकर तारीफ की.

CM Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:56 PM IST

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को बीजेपी सोलन मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्कूल व कॉलेज खोलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. स्कूलों व कॉलेजों में भी सामाजिक दूरी के नियम को लागू करने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने सोलन बीजेपी मंडल को स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में 2022 में बीजेपी सरकार बनेगी और इसके लिए इस बार सोलन निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक निर्वाचित होना चाहिए.

सीएम जयराम ठाकुर ने कोराना काल में मंडल की ओर से किए गए कामों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सोलन मंडल ने प्रदेश में सबसे अधिक 1.13 लाख फेस मास्क बांटे गए. इसके अलावा 6500 मोदी किट का भी वितरण किया गया. यही नहीं मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 10.50 लाख रुपये जमा किए गए. हालांकि प्रधानमंत्री केयर फंड में केवल 2.45 लाख रुपये जमा होने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की.

वीडियो रिपोर्ट.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर बेहतरीन काम किया है. प्रदेश में तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान एडवांस में ही बढ़े हुई राशी के साथ किया गया.

3 महीनों में महिलाओं के खाते में डाले 500 रुपये

प्रदेश में 5.90 लाख महिलाओं के जनधन खातों में अप्रैल, मई व जून माह में 500-500 रुपये जमा किए गए. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 8.74 लाख किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये उनके खातों में जमा किए गए. इसके अलावा भी अनेक काम किए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होगा.

पहले कांग्रेस शासित राज्यों की स्थिति देखे विपक्ष- CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की ओर से कथित स्वास्थ्य घोटाले के बारे में शोर मचाना हैरत की बात है. उन्होंने कहा कि मामला राज्य सरकार के ध्यान में आने के बाद तुरंत निदेशक के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए इस मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष ऐसा आचरण कर रहे हैं, जैसे उन्हें सरकार चलाने का लंबा अनुभव प्राप्त है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे पहले कांग्रेस शासित राज्यों की स्थिति को देखें और फिर राज्य सरकार पर सवाल उठाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक नेता विहीन पार्टी है, जहां प्रत्येक व्यक्ति अपने आपको नेता पेश करने की कोशिश कर रहा है.

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को बीजेपी सोलन मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्कूल व कॉलेज खोलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. स्कूलों व कॉलेजों में भी सामाजिक दूरी के नियम को लागू करने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने सोलन बीजेपी मंडल को स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में 2022 में बीजेपी सरकार बनेगी और इसके लिए इस बार सोलन निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक निर्वाचित होना चाहिए.

सीएम जयराम ठाकुर ने कोराना काल में मंडल की ओर से किए गए कामों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सोलन मंडल ने प्रदेश में सबसे अधिक 1.13 लाख फेस मास्क बांटे गए. इसके अलावा 6500 मोदी किट का भी वितरण किया गया. यही नहीं मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 10.50 लाख रुपये जमा किए गए. हालांकि प्रधानमंत्री केयर फंड में केवल 2.45 लाख रुपये जमा होने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की.

वीडियो रिपोर्ट.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर बेहतरीन काम किया है. प्रदेश में तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान एडवांस में ही बढ़े हुई राशी के साथ किया गया.

3 महीनों में महिलाओं के खाते में डाले 500 रुपये

प्रदेश में 5.90 लाख महिलाओं के जनधन खातों में अप्रैल, मई व जून माह में 500-500 रुपये जमा किए गए. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 8.74 लाख किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये उनके खातों में जमा किए गए. इसके अलावा भी अनेक काम किए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होगा.

पहले कांग्रेस शासित राज्यों की स्थिति देखे विपक्ष- CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की ओर से कथित स्वास्थ्य घोटाले के बारे में शोर मचाना हैरत की बात है. उन्होंने कहा कि मामला राज्य सरकार के ध्यान में आने के बाद तुरंत निदेशक के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए इस मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष ऐसा आचरण कर रहे हैं, जैसे उन्हें सरकार चलाने का लंबा अनुभव प्राप्त है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे पहले कांग्रेस शासित राज्यों की स्थिति को देखें और फिर राज्य सरकार पर सवाल उठाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक नेता विहीन पार्टी है, जहां प्रत्येक व्यक्ति अपने आपको नेता पेश करने की कोशिश कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.