सोलनः माल रोड सोलन पर स्थित श्री कृष्ण मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. मंदिर 18 सितंबर को आम जनता के दर्शनों के लिए विधिवत पूजा अर्चना के बाद खोल दिया जाएगा. मंदिर के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत मुख्य अतिथि होंगे. वहीं, समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.
इस समारोह में महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा के कई बड़े संत-महात्मा उपस्थित रहेंगे. मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा. इस संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक भाग लेंगे.
वहीं, जय कृष्ण पंथ समाज के सदस्य राजीव कोहली ने कहा कि मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर मोहन भागवत का आना उनके लिए सौभाग्य की बात है.